(हरप्रीत सिंह)गुरुग्राम में दिनांक शनिवार को गुरुग्राम में ताऊ देवी लाल क्रिकेट अकैडमी द्वारा गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया इस मैच में अतिक्ष ने पांच विकेट लिए और बने मैन ऑफ़ द मैच जिसकी मदद से उसकी टीम ने सामने वाली टीम को सौ रन पर ही समेट दिया। वहीँ सामने वाली टीम से यश को फाइटर ऑफ़ द मैच से सम्मानित किया गया। अतिक्ष गुडगाँव के शालोम हिल्स इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते है। अतिक्ष बहुत छोटी आयु से ही क्रिकेट खेलना पसंद करते है बीते दिनों में गुरुग्राम नगर निगम एक सिंगल यूज़ प्लास्टिक अभियान में हिस्सा लिया था और उन्हें नगर निगम अधिकारीयों के द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। अतिक्ष कई सामाजिक संस्थाओं के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। क्रिकेट के साथ - साथ अतिक्ष ने दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में टायक्वोंडो में गोल्ड मैडल और स्केटिंग के कम्पटीशन में ब्रोंज मैडल भी अर्जित किये हुए हैं। अतिक्ष ने पहले भी क्रिकेट मैच में अपनी हैट-ट्रिक के लिए मैन ऑफ़ द मैच सम्मान पाया हुआ है।
अतिक्ष अपनी कामयाबी का श्रेय अपने कोच परवीन रंगा सर को देते हैं जो की हरियाणा के रणजी ट्रॉफी का जाना माना नाम है। कोच परवीन रंगा का बच्चों की फिजिकल फिटनेस पर विशेष ध्यान है । वे बच्चों के साथ विशेष परिश्रम करते हैं। इस बारे में जब अतिक्ष के पिताजी से बात हुई तो वह अपने बेटे की परफॉर्मेंस से काफी खुश है वही अतिक्ष के पिता गुडगाँव के मारुती प्लांट में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत है इस उनसे पूछा गया तो उन्हें सारा श्रेय उनके कोच को दिया।वहीँ उनकी माता अनु यादव जो मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल की अध्यक्ष हैं और एक्स सीबीएसई स्कूल प्रिंसिपल का कहना है की वे खुश हैं की उनका बेटा इतने काबिल कोच से ट्रेनिंग ले रहा है और साथ ही उन्होंने गुडगाँव की डी .एस .ओ
व अन्य स्पोर्ट्स अधिकारीयों का धन्यवाद किया और समय-समय पर इन् बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाते हैं। अतिक्ष बड़े हो कर अपने देश के लिए खेलना चाहते हैं।
0 Comments