गुरुग्राम: महाभारत सीरियल में अर्जुन का रोल करने वाले अभिनेता फिरोज खान को कादीपुर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन व शहीद यादगार मंच के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
एक निजी कार्यक्रम में गुरुग्राम में आए फिरोज खान को कार्यक्रम के बाद शहीद यादगार मंच की तरफ से महापुरुषों की फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में देकर सम्मानित किया। सम्मानित करने वालों में मुख्य रूप से श्रीपाल शर्मा जी पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया जी समाजसेवी व बालाजी सिक्योरिटी सर्विस के चेयरमैन धर्मेंद्र शर्मा जी, वेद प्रकाश जी, सत्यवान जी, सुमेर जी, राजवीर जी, जगदीश जी, राजेश कथुरा सहित सेंकड़ों लोग साथ में शामिल रहे
शहीदी यादगार मंच के अध्यक्ष श्री पाल शर्मा ने बताया कि शहीदी यादगार मंच का उद्देश्य इन महापुरुषों के विचारों और चरित्र को नेताओं और अभिनेताओं तक ले जाना है क्योंकि इन्हीं महापुरुषों की बदौलत आज हम इस खुली हवा में सांस ले रहे है
आज के समय में इन महापुरुषों को लोग भूलते जा रहे हैं लेकिन हम शहीदी यादगार मंच की तरफ से आजादी की इस 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर हजारों लोगों के घरों तक इन महापुरुषों को लेकर गए हैं और हमारा यह अभियान लगातार जारी रहेगा और हम आने वाले समय में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को इनके बारे में जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं
0 Comments