क्राईम रिफॉर्मर एसोसिएशन ने मनाई नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती



गुरुग्राम :- क्राईम रिफॉर्मर एसोसिएशन की तरफ से आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ो की संख्या में काफी युवा एंव गणमान्य लोग मौजूद रहे।

देश के महान देशभक्त और आजादी के प्रेरणा स्त्रोत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर शीतला माता रोङ स्थित क्राईम रिफॉर्मर एसोसिएशन के कार्यालय पर  नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती पर भावपूर्ण स्मरण का आयोजन किया गया। जिस पर उपस्थित समूह ने अपने अपने विचार रखे और कहा कि  हम सभी राष्ट्र के लिए समाज के लिए हमेशा कार्य  करते रहेंगे और वर्तमान मे नेताजी के सिद्धांतों और उनकी समर्पण विचारधारा से ही समाज विकासशीलता की और अग्रसर है । 

नेताजी के गुणो और नीतियों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। उल्लेखनीय है कि क्राईम रिफॉर्मर एसोसिएशन  की तरफ से सभी सदस्यों को  काफी सुविधा भी दी जा रही है जिसमें हॉस्पिटल मेडिकल अन्य सभी तरह की सुविधा  दी जा रही है और बेरोजगार युवाओं को रोजगार तथा कानूनी साहयता जैसी हेल्पलाइन सुविधा भी दी जाती है, क्राइम रिफार्मर एसोसिएशन के आदर्शो में नेताजी सुभाषचंद्र बोस का विशेष स्थान है।  

आयोजन में क्राइम रिफॉर्म एसोसिएशन के राष्टीय अध्यक्ष डॉ संदीप कटारिया, अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉ परमेशवर अरोड़ा जी , प्रदीप गौतम, समाजसेवी गगनदीप चौहान, अखिल भारतीय हिन्दू क्रान्ति दल के राष्ट्रीय प्रभारी राजीव मित्तल, ललित क्रांतिकारी, प्रमोद गाडौली, अक्षय रोहिल्ला, दीपक यादव, रेणु गुप्ता, सुनील कुमार,योगेश कुमार, राजेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, वंश , विपिन शर्मा, सोनू , लाल सिंह  अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments