राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कराया ग्यारह कुंडली यज्ञ
बागपत जिले के सिंगौली तगा गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने ग्यारह कुंडली यज्ञ का आयोजन किया। इस यज्ञ शाला में जनपद भर से आये स्वयंसेवकों ने यज्ञ लाभ उठया और शांन्ति पाठ किया।
सिंगोली तगा गांव में शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खेकड़ा द्वारा मकर सक्रांति के अवसर पर क्षेत्र में सुख शांति को लेकर 11 कुंडली यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें खेकड़ा व बागपत जिले के कार्यकर्ता व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने यज्ञ में आहुति दी। मौके पर भारतीय किसान संघ के विभाग संगठन मंत्री रामपाल , मनुपाल बंसल, सत्यव्रत आर्य , महेश त्यागी , बाबूराम प्रधान , लाला राकेश, सचिन आर्य , रामनिवास सैनी , सह जिला प्रचार प्रमुख अखिलेश , खण्ड प्रचारक अर्पित ,ओमबीर , खंड संपर्क प्रमुख अनिल,उपेंद्र आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments