पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा को भी भूले भारत जोड़ो यात्रा करने वाले राहुल गांधी

 खेकड़ा:- ग़ौरतलब है कि 3 जनवरी का बागपत आगमन के लिए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का कार्यक्रम निश्चित था लेकिन मंगलवार को कार्यकर्ता मायूस हो गए जब राहुल गांधी पावी से वापस दिल्ली आवास पर लौट गए।अगली सुबह मविकला से यात्रा शुरू हुई जब राहुल गांधी दिल्ली से आए लेकिन जिस बात का डर था आखिरकार वही हुआ। दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर खेकड़ा पाठशाला पर वर्षो पुरानी पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा हैं जो बेहद माली हालत में है जिसे रंग रोगन भी नहीं कराया गया और तो और राहुल गांधी जी ने भी इसपर कोई माल्यार्पण नही किया न ही अन्य पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी ने ही उन्हें इस बाबत कोई ध्यान दिलाया ऐसे में कैसे उम्मीद की जा सकती है कि राहुल गांधी वाकई में भारत जोड़ो यात्रा का लक्ष्य सफल कर पाएंगे।हज़ारों कार्यकर्ता इस बात पर नाराज़ नजर आए वही विपक्ष का खेमा भी चुटकियां लेता नजर आया।

सौजन्य बागपत न्यूज़ 3/1/2023


Post a Comment

0 Comments