आज दिनांक 09-01-2023 को अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद बागपत इकाई की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता इकाई के अध्यक्ष अमित खोकर जी के द्वारा की गई और संचालन महामंत्री परमवीर वर्मा जी ने किया.. महामंत्री जी ने बताया कि लंबे समय से यहां डीजीसी और एडिजीसी की नियुक्ति नहीं हुई थी! जिसके लिए हमारे ब्रज प्रांत के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता रोहित मलिक जी और हमारे अध्यक्ष अमित खोखर जी के सार्थक प्रयास से हमारे संगठन अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के सदस्य डीजीसी और एडीजीसी के पद पर मनोनीत हुए ! इससे अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के सभी पदाधिकारी और सदस्य गण खुश है.. अधिवक्ता रोहित मलिक जी ने बताया कि आगे और भी कुछ नियुक्तियां होनी है और कहा कि अब हमें संगठन की गतिविधियों को और तेज करना होगा, जैसे कि बागपत और बड़ौत में निशुल्क न्याय केंद्र खोलना ,हर महीने मासिक बैठक होना और स्वाध्याय मंडल सुचारु रुप से चलाना और न्याय प्रवाह के सदस्य बढ़ाने का सार्थक प्रयास करना होगा! हम आगे भी अपने संगठन अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद को इसी तरीके से मजबूत करते रहेंगे.... इस मौके पर डीजीसी सिविल भूपेंद्र शर्मा जी, डीजीसी क्रिमिनल राहुल नेहरा जी, एडीजीसी अमित खोकर जी, एडीसीसी गगन गॉड जी, एडीजीसी रविकांत भारद्वाज जी, एडीजीसी नीरज शर्मा जी, एडीजीसी नागेश जी, विवेक चौधरी जी, दीपक शर्मा जी, प्रवीण जी, अजीत जी, अमित जी, अतुल प्रशांत त्यागी जी, सतीश चौहान जी, रामकुमार राठी, देवेंद्र धामा, सुनील शर्मा, विनोद जी, बृजेश ठाकुर जी आदि अधिवक्ता बंधु उपस्थित रहे।
0 Comments