धरने पर बैठे खिलाड़ियों को मिले न्याय : कैप्टन अजय सिंह यादव
- कुश्ती महासंघ को भंग करके मामले की कि जाए सीबीआई जांच
गुरूग्राम। कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने अपने गुरूग्राम स्थित झाडसा कार्यालय पर प्रेसवार्ता करते हुए कहा देश का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों को धरना करना पड रहा है। बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा देने वाली सरकार के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक इत्यादि महिला पहलवानों ने यौन उत्पीडन के आरोप लगाए हैं और सरकार अपने सांसद का बचाव करने में लगी है। इससे पहले हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर भी महिला कोच ने आरोप लगाए थे। सरकार इन पर कार्यवाही करने की बजाय इनको बचाने की कडी शब्दों में निंदा करता हूं। कैप्टन अजय सिंह ने पत्रकारों के माध्यम से सरकार से मांग करी है कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए वहीं इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। खिलाडियों की इस लडाई में कांग्रेस पार्टी साथ खडी है और हम न्याय भी दिलवाकर रहेगें।
वहीं धारूहेडा ब्लॉक समिति चेयरमैन के हुए चुनाव पर बोलते हुए कैप्टन अजय सिंह ने कहा धारूहेडा के चुनाव में लोकतंत्र की हत्या हुई है। चुनाव अधिकारी ने 2 बार तारिख दी जबकि गत 5 जनवरी को विधायक चिरंजीव राव के साथ 12 ब्लॉक समिति सदस्य मौजूद थे और चुनाव कराना चाहते थे लेकिन भाजपा सरकार तानाशाह रवैया अपनाए हुए है। मौजूदा भाजपा सरकार ने ई टेंडरिंग के माध्यम से सरपंचो की पावर भी छीन ली है। जिसके चलते सरपंचो में भारी रोष है और धरने पर बैठने पर मजबूर हैं। कांग्रेस पार्टी सरपंचो का समर्थन करती है। इसी तरह से मौजूदा सरकार में न महिला सुरक्षित हैं। महिलाओं पर होने वाली वारदातें दिन प्रतिदिन बढती जा रही हैं। पिछले 8 वर्ष में गुरूग्राम में न तो अस्पताल की बिल्डिंग बन पाई, न मेट्रो का विस्तारीकरण हो पाया, न विश्वविद्दालय खुला, न डिफेंस युनिवर्सिटी का कार्य हुआ, पूरा शहर जाम की समस्या से जूंझ रहा है। इसी वर्ष में होने वाले निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपने चुनाव चिंह पर उम्मीदवार उतारने का कार्य करेगी। निगम चुनाव के बाद गुरूग्राम को फिर से विकास की पटरी पर लाया जाएगा। इसके अलावा हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर राजस्थान और छत्तीसगढ की तरह हरियाणा में भी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी।
श्री यादव ने कहा भारत जोडो यात्रा में राहुल गांधी जी को पूरे देश से समर्थन मिल रहा है। राहुल गांधी जी की लोकप्रियता बढ रही है। आगामी 30 जनवरी को लाल चौक कश्मीर में भारत जोडो यात्रा का समापन होगा। पूरे देश को जोडने का कार्य राहुल गांधी जी ने किया है।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज डावर, पूर्व चेयरमैन कुलदीप कटारिया, ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर लाल सिंह यादव, गुडगांव उद्दोग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण यादव, हरिश वत्स, सुभाष यादव, सुमीत चकरपुर, महेंद्र राठी, हुकम सिंह सैनी, बिरेंद्र पूर्व सरपंच फाजीलपुर इत्यादि मौजूद रहे।
0 Comments