रशिया की यूनिवर्सिटी ऑफ मैकारिया ने अमित भल्ला को दी डॉक्टरेक्ट की उपाधि
-वर्तमान में वसंत कुंज में जीडी गोयनका स्कूल में वाइस प्रिंसिपल हैं अमित भल्लागुरुग्राम। अब तक करीब 7000 बच्चों को अच्छी शिक्षा दे चुके जीडी गोयनका स्कूल वसंत कुंज दिल्ली के वाइस प्रिंसिपल अमित भल्ला को यूनिवर्सिटी ऑफ मैकारिया (रशिया) ने डॉक्टरेट की उपाधि से अलंकृत किया है। यह उपाधि उन्हें दिल्ली में वल्र्ड रिसरचर्स एंड फैलिसिटेशन-2023 कार्यक्रम में दी गई। उन्हें यह उपाधि मिलने पर कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल व पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने बधाई दी है।
अमित भल्ला (40) पुत्र स्व. शरण लाल भल्ला काफी समय से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत हैं। वे विशेष तौैर पर इकोनॉमिक्स व अंग्रेजी विषय पढ़ाते हैं। शुरू से ही शिक्षण के क्षेत्र में उनकी रुचि रही और पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र को चुनकर देश का भविष्य संवारने के लिए अध्यापक का कार्य शुरू किया। अपने काबिलियत के बल पर वे कम समय में ही वाइस प्रिंसिपल के पद तक पहुंचे हैं। इस पद पर रहते हुए भी वे बच्चों को दोनों विषयों में पढ़ाई कराकर उन्हें कामयाबी की राह पर चलाने में लगे हैं। उनके बड़े भाई जितेंद्र भल्ला का कहना है कि अमित भल्ला को अपने विषयों पर गहरी पकड़ है। शिक्षा में वे कभी भी किसी भी स्तर पर कमी नहीं रहने देना चाहते। हर किसी के बच्चों को वे सदा शिक्षा के लिए प्रेरित करते हैं। वे कहते हैं कि शिक्षित होकर ही हम समाज और देश के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं। उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि मिलना घर, परिवार व समाज के लिए बड़ी बात है। यह सब उन्हें अपनी मेहनत के बल पर ही मिला है।
उन्होंने रशिया की यूनिवर्सिटी ऑफ मैकारिया का भी धन्यवाद किया है, जिसने अमित भल्ला की काबिलियत पर मुहर लगाकर उन्हें इस सम्मान से नवाजा है। अमित भल्ला को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए डा. डीपी गोयल व नवीन गोयल ने कहा कि एक शिक्षक की देश और समाज में अहम भूमिका होती है। हम सब शिक्षकों द्वारा दी गई अच्छी शिक्षा से ही समाज के सेवा में जुटे हैं। शिक्षक सभी बच्चों को समान शिक्षा देता है। उन्हीं में से बच्चे अपनी रुचि अनुसार आगे बढ़ते हैं। यह दिल्ली-एनसीआर के लिए सम्मान की बात है कि अमित भल्ला को एक विदेशी विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की उपाधि के रूप में बड़ा सम्मान दिया है।
0 Comments