24 जनवरी 2023
वंचितजनों की सेवा साक्षात् बिहारी जी की सेवा
विश्व वैष्णव सेवा संघ ने वंचितों को बाँटे कंबल
वृन्दावन। 24 जनवरी विश्व वैष्णव सेवा संघ (पंजी.) के तत्वाधान में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कड़कड़ाती सर्दी में सरकारी अस्पताल सहित वृन्दावन एवं निकटवर्ती ग्रामीण इलाकों में कंबल वितरण की सेवा निरंतर जारी है।
इसी क्रम में ग्राम बाटी में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापकध्यक्ष आचार्य आनन्दवल्लभ गोस्वामी ने कहा कि वंचितजनों की सेवा साक्षात् बिहारी जी की सेवा है। भगवान ने कृपापूर्वक जो सामर्थ्य प्रदान की है, उसके द्वारा समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता अवश्य करनी चाहिये। श्री गोस्वामी ने बताया की संस्था के प्रकल्प प्रोजेक्ट प्रसादम द्वारा नियमित रूप से वंचितजनों की भोजन सेवा के साथ ही समय समय पर गरीबों के लिये वस्त्र, प्राथमिक चिकित्सा के लिये फर्स्टएड बॉक्स, एवं स्वास्थ्य शिविर के आयोजन निरंतर किये जाते हैं।
आज की सेवा में पवन मित्तल, अशोक खंडेलवाल, मोनू गुप्ता, सुनील चांडक, आदि का विशेष सहयोग रहा। जगदीश शास्त्री, संतोष चतुर्वेदी अविनाश शर्मा, कन्हैया पाण्डेय, नीरज गौड़ उपस्थित थे।
0 Comments