नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ एवं देवी भागवत महापुराण कथामृत का आयोजन
गुरुग्राम: गुरु द्रोणाचार्य धर्मार्थ सेवा समिति द्वारा नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ एवं देवी भागवत कथामृत का आयोजन 22 जनवरी रविवार से किया जा रहा है। शीतला माता मंदिर के सामने प्रांगण में आयोजित इस महायज्ञ का समापन 31 जनवरी को किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए गुरु द्रोणाचार्य धर्मार्थ सेवा समिति के संस्थापक सदस्य अशोक सिंह शेखावत, कार्यक्रम के आयोजक पं. नारायण तिवारी एवं समाजसेवी धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि महायज्ञ की शुरुआत रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक भव्य कलश यात्रा एवं व्यास पूजन के साथ किया जाएगा। प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक पूजन एवं यज्ञ का आयोजन होगा। प्रतिदिन दोपहर बाद 1:30 से 4.30 बजे तक वृंदावन धाम के कथा व्यास श्री नंदलाल शास्त्री जी के मुखारविंद से कथामृत का आयोजन होगा। मंगलवार 31 जनवरी को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे का आयोजन होगा। अशोक सिंह शेखावत, पं. नारायण तिवारी एवं धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि श्री नंदलाल शास्त्री जी प्रतिदिन देवी भागवत पुराण की कथा सुनाएंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से निवेदन किया कि कार्यक्रम में सहभागिता कर पुण्य का भागी बनें।
0 Comments