गुरुग्राम नगर निगम वार्ड -35 गाँव नाथूपुर निवासी शिवदत्त भईया का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से आयोजित हुआ ।
गुरुग्राम में दिनांक 1 जनवरी रविवार को गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 35 गाँव नाथपुर डीएलएफ फेज -3 निवासी शिवदत्त भईया पूर्व भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य का जन्मदिन बहुत धुमधाम से मनाया गया इस मौके पर गुरूग्राम की भाजपा जिला अध्य्क्ष गार्गी कक्कड़ और हरियाणा के मुख्यमंत्री पूर्व ओएसडी जवाहर यादव व जिला महामंत्री मनीष गडोली उनके निवास स्थान पर पहुच कर शिवदत्त भैया को फूलों का गुलदस्ता व फूल मलायो के साथ स्वागत किया व नववर्ष की बधाई दीं ।
इस दौरान गांव नाथपुर डीएलएफ फेज -3 पर आज सुबह से ही शिवदत्त भईया के शुभ चिंतकों और समर्थकों ने उनके जन्मदिन दिन पर हवन यज्ञ का आयोजन किया लम्बे आयु की कामना की । इस दौरान गुरुग्राम ग्रीवेंस कमेटी के मेम्बर व हरियाणा व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष गुरुग्राम से नरेश चावला ,आर्य समाज जिले के अध्यक्ष अनिल आर्य ,लालसिंह लोहमोड ,जगत सिंह,राम चन्द्र,ब्रज लाल, लोहमोड और घिटोरनी ने हवन यज्ञ में शामिल रहे ।इस मौके पर शिवदत्त भईया को बधाई देने वालों में काफी संख्या में लोग पहुचे । इस अवसर पर एक भंडारा और प्रसाद वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लेकर भोजन प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर उपस्थित होकर बधाईयां देने वालों में ओमप्रकाश पाले, रोहतास यादव ,महेन्द्र लोहिया ,रविंदर, दीपक व काफ़ी संख्या में युवा व बुजुर्ग उपस्थित रहे।
0 Comments