रेडक्रॉस ने लगाया अग्निदाह प्रभावितो हेतु टीवी व स्वास्थ जांच शिविर

रेडक्रॉस ने लगाया अग्निदाह प्रभावितो हेतु टीवी व स्वास्थ जांच शिविर



जिला उपायुक्त एवं प्रधान रेड क्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम के दिशा निर्देशन अनुसार व जिला रेड क्रॉस सोसायटी सचिव श्री विकास कुमार जी के मार्गदर्शन में घसोला गांव सेक्टर 49 में अग्निदाह से प्रभावित झुग्गीवासियों के लिए एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन जिला रेडक्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम की तरफ से किया गया जिसके संयोजक रोहिताश शर्मा थे।

आज शिविर में सभी लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के बारे में टीवी एचआईवी आदि से बचाव के बारे में जागरूक किया गया, सब अच्छे रहन-सहन के तरीकों के बारे में बताया गया।

जिला सामान्य अस्पताल से डॉ केशव शर्मा जी व उनके आईसीटीसी विभाग व टिब्बी विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा। नगर निगम गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष सिंगला जी व उनकी मोबाइल मेडिकल टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा उन्होंने 100 से ऊपर लोगों को जरूरी दवाइयां उपलब्ध करवाई । 60 लोगों की टिब्बी स्क्रीनिंग की गई जिनमें से एक व्यक्ति संक्रमित मिला उसका उपचार शुरू कर दिया गया है और कुछ अन्य का अभी जांच जारी है लगभग 70 लोगों का एचआईवी स्क्रीनिंग किया गया जिनमें से एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं मिला। 330 महिलाओं को व्यक्तिगत स्वास्थ्य की जानकारी दी गई और सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करवाए गए। 6 रोगी STI के मिले उनका भी उपचार शुरू कर दिया गया है। आज के शिविर में विशेष सहयोग रहा श्रीमान अख्तर हुसैन जी नायब तहसीलदार बादशाहपुर। रेडक्रॉस से Col.PK भल्ला जी, डॉ मनोज कुमार वर्मा, रजनी कटारिया, विनीता पीटर, मंजू शर्मा, रोहिताश शर्मा, प्रियंका देवी, संजय कुमार, मीनाक्षी रंजन, आदि ने इस कैंप को व्यवस्थित रूप से संचालित किया। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम सभी स्लम एरिया में इस तरह के कैंप बार-बार लगाती रहती है और आगे भी लगते रहेंगे विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एनजीओ का बहुत महत्वपूर्ण सहयोग जिला रेड क्रॉस सोसाइटी को मिलता है उन सब का बहुत-बहुत आभार साधुवाद जिला रेड क्रॉस सोसाइटी अर्पण करती है।

Post a Comment

0 Comments