पिछले पांच दिनो से अर्जुन नगर व ज्योति पार्क में पेयजल की किल्लत।



गुरुग्राम: साईबर सिटी गुरुग्राम के कई इलाको में पिछले पांच दिनो से पेयजल की किल्लत आ रही है। चार पांच दिन पहले चंदू बुढ़ेरा और बसई की वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की आपूर्ति रुकी हुई थी। जिस के कारण कई इलाको में पानी सप्लाई बाधित हुई। जिस से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

ऐसा ही देखने को मिला गुरुग्राम के वार्ड नम्बर 16  में। यहां के अर्जुन नगर और ज्योति पार्क  में पानी की बहुत किल्लत हुई। लोगो को दिन के कार्यों के लिए पानी भी नही मिला। लोग पीने का पानी ख़रीद कर लाए।

गुरुग्राम के समाजसेवी और अर्जुन नगर भावी पार्षद उमीदवार गुरिंदरजीत सिंह ने बताया कि अर्जुन नगर सहित ज्योति पार्क व आसपास के इलाकों में पिछले पांच दिनो से पेयजल की किल्लत आ रही है। और जीएमडीए के तरफ से बताया गया की चंदू बुढ़ेरा और बसई की वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की आपूर्ति रुकी थी, जो जल्द शुरू होगी। 

गुरिंदरजीत सिंह ने मौजूदा एमसीजी पर सवाल उठाया कि वे पुरे गुरुग्राम के पानी पूर्ति के लिए सिर्फ इन प्लांट पर निर्भर है। उन्होंने अभी तक कोई दूसरा विकल्प क्यों नही बनाया। उन्होंने एमसीजी और वार्ड 16 के पार्षद के कार्य पर सवाल उठाए कि पार्षदों का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद ही क्यों एका एक सड़के बनने लग गई। और एक दो दिन पहले अर्जुन नगर गली 5-6 में सबमर्सिबल लगने का कार्य 5 साल बीत जानें के बाद ही क्यों याद आया। उन्होंने बताया कि ये जो भी कार्य अब हो रहे है, ये पिछले 5 साल में क्यों नही हुए। ऐसे में एक सवाल सीधे सीधे बीजेपी नेताओ से, जो पार्षद थे कि पार्षद कार्यकाल खत्म होने के बाद जो कार्य हो रहे है, उनमें वे शुभारंभ करने किस अहूदे से आते है। 

जबकि अब तो पूरा राजभार सरकारी अधिकारीयों पर है। उन्होंने कहा कि जो सबमर्सिबल आज लग रहा है, अगर कुछ साल पहले लगता तो आज जनता को उसका फायदा भी मिलता और आज की तुलना में सस्ता भी लगता । ऐसे में देरी से चल रहे या रुके हुए काम जो आज हो रहे है, इनसे आम जनता के बहुत पैसे व्यर्थ गए है। क्योंकि पहले की तुलना में आज मंहगाई बहुत बढ़ी है। आगे हमे सीखना चाहिए कि जो कार्य करने है, उन्हें समय से करे, जिससे उसका पूरा लाभ आम जनता को समय से पहुंचे।

Post a Comment

0 Comments