देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के एक भारत -श्रेष्ठ भारत मुहिम के तहत व माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड जी व एक भारत श्रेष्ठ भारत के हरियाणा के संयोजक मूल चंद शर्मा जी के मार्गदर्शन में आज उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम परशुराम भवन गुरुग्राम में यूपी जनसेवा एकता मंच द्वारा आयोजित किया गया
कार्यक्रम मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता , पूर्व में मुंबई के पुलिस कमिश्नर व वर्तमान में बागपत से सांसद डॉ० सत्यपाल सिंह जी ने शिरकत की व कार्यक्रम में अध्यक्षता भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व सिरसा से लोकसभा सांसद श्री मति सुनीता दुग्गल जी ने की ।
डॉ सत्यपाल सिंह जी ने कहा की आज उत्तरप्रदेश में MYogiAdityanath जी व हरियाणा में माननीय मनोहर लाल जी के नेतृत्व में दोनों प्रदेशों में हो रहे चहुँमुखी विकास, अच्छी शिक्षा, अच्छी कानून व्यवस्था और बढ़ते व्यापार का वर्णन किया ।श्री मति सुनीता दुग्गल जी ने कहा कि गुरुग्राम की तरक़्क़ी में यूपी के भाइयों का भी विशेष योगदान है ।
यूपी के भाईयों को साथ लेकर गुरुग्राम को ग्रीन और क्लीन बनायेंगे व अयोध्या में श्री मंदिर बनने पर बस चलवा कर सभी के साथ दर्शन करने जाएँगे - नवीन गोयल
सफल कार्यक्रम के लिए प्रधान अनुराग ठाकुर , संस्थापक अमित भाई व यूपी जनसेवा एकता मंच की पूरी टीम की सभी ने प्रशंसा की व सभी दुकानदार भाइयों ने आज यह माँग उठायी की खाँडसा रोड अनाज मंडी में नये शेड बनाया जाये और मंडी का सुधारीकरण किया जाये इसके लिए जल्दी ही यूपी जनएकता मंच के साथियों को साथ लेकर हरियाणा के कृषि मंत्री श्री जेपी दलाल जी से मुलाक़ात करेंगे
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री हिमांशु मित्तल जी, भाजपा हरियाणा कर्मचारी परकोष्ठ के संयोजक विद्यानन्द लांबा जी व भाजपा NRI सेल के प्रदेश संयोजक श्री संदीप देशवाल जी ने भी संबोधित किया
0 Comments