महिला शक्ति मंच आयोजित करेगा बाबा श्याम का संकीर्तन व भंडारा:संतोष श्रीपाल शर्मा

 


गुरुग्राम:महिला शक्ति मंच की अध्यक्ष एवं संस्थापक श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा ने बताया की 14 जनवरी 2023 को मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर अपनी संस्कृति के अनुसार लक्ष्मण विहार फेस टू गुरुग्राम में बाबा श्याम का संकीर्तन व भंडारा होगा ।

महिला शक्ति मंच का उद्देश्य है कि समाज में बुजुर्गों का सम्मान करना नीति नैतिकता अपनी संस्कृति और हर तरह से महिलाओं को मजबूत करना है आज नशाखोरी की वजह से बहुत सारे घर उजड़ रहे हैं जिसमें महिलाओं को सबसे ज्यादा पीड़ा झेलनी पड़ती है दिन प्रतिदिन गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है माताओं बहनों के साथ सरेआम छेड़खानी होती है कितनी बहनों का कत्लेआम होता है 

आज हम 21वीं सदी में जी रहे हैं फिर भी समाज में बहुत सारी बुराइयां हैं अदालतों में पति पत्नी के तलाक केस बढ़ते जा रहे हैं इसलिए आज समाज में अच्छे संस्कारों की अत्यधिक आवश्यकता है 

ताकि सभ्य समाज का निर्माण हो और सभी सुख चैन से जीवन जी सकें हमारे महापुरुषों ने अन्याय का डटकर विरोध किया और अच्छे समाज के निर्माण के लिए सारा जीवन लगा दिया जैसे सावित्रीबाई फुले जी ने उस जमाने में महिलाओं को शिक्षित किया स्कूल कॉलेज खुलवाए राजा राममोहन राय ने सती प्रथा को खत्म किया झांसी की रानी लक्ष्मीबाई लड़ते लड़ते शहीद हो गई स्वामी विवेकानंद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसों ने शिक्षित किया बहन प्रीतिलता ,कल्पना चावला, पीटी ऊषा, मैरी कॉम ,मदर टेरेसा इत्यादि अनेकों नाम हमारे समाज के सामने हैं इस मंच में मुख्य तौर से पूनम, सुनीता, सुखदेइ, शशि ,सविता, विमला ,मीना, शारदा, रेखा ,मंजू ,सुषमा, शुभलता ,पिंकी, माया ,सरला, नन्ही ,सत्या, पुष्पा ,शांति चक्रवर्ती, सरोज, दर्शना राज ,सोनिका मूर्ति सहित हज़ारों महिलाएं शामिल है जो समाज-व्यवस्था में अपना अमूल्य योगदान देकर बाकी लोगों को भी प्रेरित कर रही है 

आने वाले समय में महिला शक्ति मंच अपनी और से समाज में और अधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्रयास करेगा जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भरता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा 

Post a Comment

0 Comments