सभी सिख EWS सर्टिफिकेट बनाए, जो भी सरकार के नियम अनुसार इस श्रेणी में आते है। गुरिंदरजीत सिंह
गुरुग्राम के समाजसेवी गुरिंदरजीत सिंह ने सिख समुदाय की अपील की कि सभी सिख EWS सर्टिफिकेट बनाए, जिनकी आय कम है। जो भी सरकार के नियम अनुसार इस श्रेणी में आते है। उनको बिना शर्माए सरकार की ऐसी योजनाओं का लाभ देना चाहिए।
समाजसेवी गुरिंदरजीत सिंह ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार ने गरीब लोगो के लिये अलग से 10℅ EWS कैटेगरी में आरक्षण दिया हैं, जिसे EWS (economically weaker section ) कैटेगरी कहा जाता हैं, जिसके लिये सिख समाज के काफ़ी सिख लोग पात्र हैं और EWS के हकदार हैं। ये आरक्षण हमारे समाज के आर्थिक और शैक्षणिक पिछड़ेपन को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है। लेकिन अफसोस कि EWS के 10%आरक्षण* को लेकर सिख समाज में जानकारी का बहुत ज्यादा अभाव है, इसलिये EWS को लेकर जागरूकता और प्रचार करना जरुरी है और ये हम सब की जिम्मेदारी है !!!
पात्रता
गुरिंदरजीत सिंह ने कहा कि जो सिख भाई / बहने सामान्य वर्ग से है (जनरल कॅटेगरी से है) या फिर जो caste सर्टिफ़िकेट नहि बनवाना चाहते है और जिनकी सालाना उत्पन्न यानी वार्षिक आय सरकार नियम अनुसार कम हैं, वह इस आरक्षण के लिये पात्र है!!!
शैक्षणिक क्षेत्र में फायदा:-
सभी शिक्षण संस्थओ मे सभी कोर्सेस के लिये 10% सीट्स EWS कॅटेगरी के लिये आरक्षित है और फीस मे भी सहूलियत मिलती हैं। जैसे 11th ,12th, diploma, graduation,
Post graduation, आदि में।
साथ ही गुरिंदरजीत सिंह ने बताया कि EWS का शासकीय नौकरियों में फायदा मिलता है। गवर्नमेंट की हर नौकरी में 10% नौकरियां EWS कॅटेगरी के लिये आरक्षित है। सिपाही से लेकर कलेक्टर तक की सभी नौकरियों में EWS आरक्षण का लाभ मिल रहा है। 10% EWS आरक्षण का लाभ लेने के लिये आपके पास
EWS सर्टिफिकेट होना जरुरी है!! EWS सर्टिफिकेट तहसीलदार के ऑफिस से मिलता है, आपको अपने तहसील के ई-सेवा केंद्र से आवेदन करना पड़ेगा।इस काम में सिख भाई / बहने जो कम्प्यूटर सेंटर चलाते हैं या टीचर हैं या वकील हैं। तहसील के काम में मदद करें ।
उन्होंने कहा कि अपनी क़ौम के बच्चों को कौशल विकास केन्द्र खोलकर टेक्नोलोजी में निपुण करें स्वास्थ एवं स्वच्छता/ड्राइवर/शार्ट हैंड /सेनेटरी इंस्पेक्टर/ कुकिंग शेफ /लांड्री सुपरवाइजर/आटोमोबाइल स्पेशलिस्ट/टेलरिंग कटर/सुरक्षा गार्ड/प्लम्बर/इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलोजी/इलेक्ट्रीकल टेक्नोलोजी/ब्युटीशियन/नर्सिंग स्टाफ/लैब टेक्नीशियन/जैसे कोर्स जिनके रोजगार हमेशा जरूरत पड़ती है शुरू करें। अपने गुरुद्वारों /इस्तरी सत्संग कमेटीयों/ सुखमनी कमेटी/गतका कमेटीयो को प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र या मुख्यमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन कराएं । गुरुद्वारों में सिखों के लिए ट्रेनिंग सेंटर खोलें और शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं
उन्होंने कहा कि अपने हर मोहल्ले में स्त्री सत्संग तो है ही इससे महिला स्व-सहायता समूह की स्थापना करें, 7महिलाओ का ग्रुप को रोज़गार गारंटी योजना के अन्तर्गत जिला सहकारी बैंक में 50000/प्रति ग्रुप लोन लेकर महिलाओं को आर्थिक सहायता एवं आत्मनिर्भर बनाएं। उन्होंने कहा कि सेवा कामों में जिम्मेदार बनें दिखावा ना करे और ज्यादा-से-ज्यादा सिखों तक यह जानकारी पहुँचाए/ कम से कम एक सिख की ज़रूर मदद करें।
0 Comments