राज्य दिव्यांगजन आयुक्त राज कुमार मक्कड़ 18 व 19 फरवरी को भिवानी में।
भिवानी, 16 फरवरी। राज्य दिव्यांग जन आयुक्त राज कुमार मक्कड़ 18 व 19 फरवरी को दोपहर बाद चार बजे लोक निर्माण विश्राम गृह में खुला दरबार लगाकर दिव्यांगों की समस्याएं सुनेंगे। इस दौरान वे पत्रकारों को भी संबोधित करेंगे।
उपायुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के तहत दिव्यांग व्यक्तियों के कल्याण के लिए नियुक्त राज्य आयुक्त श्री मक्कड़ 18 फरवरी को भिवानी आएंगे। वे दोपहर बाद 2.30 बजे भिवानी के लोक निर्माण विश्राम गृह में पहुचंगे और चार बजे खुला दरबार लगाकर दिव्यांगजनो की समस्याएं सुनेगे तथा प्रैसवार्ता भी करेंगे। इसके बाद 19 फरवरी को सुबह 10 बजे गांव बलियाली की श्री कृष्ण गउशाला के वार्षिक समारोह में शिकरत करेंगे।
0 Comments