प्रीपेड मीटर पर 5 प्रतिशत छूट मिलेगी - अमित खत्री

प्रीपेड मीटर पर 5 प्रतिशत छूट मिलेगी - अमित खत्री



गुरूग्राम, 15 फरवरी 2023 ।

प्रबंध निदेशक अमित खत्री ने बताया कि बिजली के उपभोक्ता अपने पोस्ट पेड़ स्मार्ट मीटर को प्रीपेड करवा कर 5 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकते हैं। प्रीपेड उपभोक्ता द्वारा अपने मीटर अकाउंट को टॉप अप करना आसान है, रिचार्ज आसानी से ऑनलाइन किया जा सकता है। 

गुरुग्राम में 2 लाख 34 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। ये उपभोक्ता अपने मीटर को प्रीपेड करवा कर 5 प्रतिशत की छूट का लाभ उठाएं। 

वर्तमान में गुरुग्राम सैक्टर 3 ए, 4, 7, 8, 9, 9 ए, 14, 15-I, 17, 21, 22, 23, 23 ए, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 38, 39, 40, 42, 43, 47, 48, 49, 50, पालम विहार, उद्योग विहार फेस 1 से 3, डीएलएफ फेस 1 से 5, सुशांत लोक 1, साउथ सिटी 1 व 2, मालिबु टाउन, विपुल वर्ल्ड, वाटिका सिटी, उप्पल साउथऐंड, मेफील्ड गार्डन, निरवाना कंट्री, सूर्या विहार, न्यू कालोनी, ज्योति पार्क, लक्ष्मण विहार, सरस्वती विहार, हंस एनक्लेव सहित गांव नाथूपुर, सिकंदरपुर, सुखराली, झाड़सा, चक्करपुर, नाहरपुर, बेगमपुर खटोला, बेहरामपुर रोड, घसोला, इस्लामपुर, बसई आदि के बिजली उपभोक्ता अपने मीटर को प्रीपेड कर सकते हैं।

उपभोक्ता स्वयं भी बिजली निगम की एप के माध्यम से अपने स्मार्ट मीटर को पोस्ट पेड से प्रीपेड कर सकते हैं। स्मार्ट मीटर के संबंध में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर सकते हैं और डीएचबीवीएन स्मार्ट मीटर एप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments