रेड क्रॉस सोसाइटी और रामा फाउंडेशन ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को दी पाठ्य सामग्री

रेड क्रॉस सोसाइटी और रामा फाउंडेशन ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को दी पाठ्य सामग्री



गुरुग्राम। जिला उपायुक्त एवं प्रधान जिला रेड क्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम श्रीमान निशांत कुमार यादव जी के कुशल नेतृत्व में और जिला सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी श्री विकास कुमार जी के मार्गदर्शन में रेड क्रॉस सोसाइटी समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहती है और इसी कड़ी में आज जांगिड़ ब्राह्मण विद्यालय सेक्टर 12 न्यू रेलवे रोड गुरुग्राम में जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री कोपियां पेंसिल इरेज़र इत्यादि सभी 200 बच्चों को उपलब्ध करवाई गई। साथ ही सभी बच्चों को नशा कितना खतरनाक है और नशे के क्या क्या दुष्परिणाम है इस बारे में श्री विकास कुमार जी द्वारा बहुत ही प्रभावी मार्गदर्शन और वक्तव्य दिया गया। बच्चों में राष्ट्रभक्ति और सामाजिक समरसता का भाव बढ़ाने के उद्देश्य से रोहिताश शर्मा ने अपना उद्बोधन रखा और इसके साथ साथ "देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे"  देश भक्ति और हमारे गौरव पूर्ण इतिहास को समझाने वाला गीत है जो बच्चों ने मिलकर गाया था। इस अवसर पर इस अवसर पर रामा फाउंडेशन के प्रेसिडेंट श्री त्रिभुवन जांगड़ा जी अपने वॉलिंटियर्स के साथ आए थे और उन्होंने बच्चों के भरोसा दिलाया कि उन्हें अपने इस शिक्षा को सुचारू रखने में जो भी मदद चाहिए कि वह सारी मदद रामा फाउंडेशन उन बच्चों को उपलब्ध करवाएंगे और समय-समय पर उनसे मिलते भी रहेंगे। आज विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती निर्मल सैनी जी का भी बहुत अच्छा सहयोग रहा जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सभी अध्यापकों का और रमा फाउंडेशन का आभार व्यक्त करती है कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए, सक्षम बनाने के लिए और समरसता का भाव जगाने के लिए सभी समाज सेवक बंधु और सभी समाज सेवी संस्थाएं बढ़ चढ़कर कार्य कर रही है। गुरुग्राम जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सभी समाजसेवी बंधुओं और समाजसेवी संस्थाओं से आग्रह करते हैं कि वह मिलजुल कर समाज सेवा के कार्यों का संपादन करें। ऐसा करके हम एक बहुत ही अच्छा सामाजिक माहौल गुरुग्राम में तैयार कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments