अगर राव इंद्रजीत भाजपा से चुनाव लड़ते है तो अरविंद यादव देंगे साथ और बिना भाजपा कि टिकट पर लड़ा चुनाव तो हरायेगे

अगर राव इंद्रजीत भाजपा से चुनाव लड़ते है तो अरविंद यादव देंगे साथ और बिना भाजपा कि टिकट पर लड़ा चुनाव तो हरायेगे



अभी तक अरविंद ने नहीं लड़ा पिछले सालों में चुनाव पर अनेकों बार रहे चुनाव प्रभारी


रेवाड़ी, पवन कुमार,आज अपने राजनैतिक विश्लेषण के अंतर्गत बात कर रहे डॉक्टर अरविंद यादव कि जिन्हें राव इंद्रजीत सुनील मूसेपुर कि हार अनेक कारणों में से एक मानते है I उनका कहना यह है कि वे भाजपा के सिपाही भाजपा जिसको भी टिकट दे,वह उसका साथ देंगे I उन्होंने कहा कि मुझे राव इंद्रजीत से कोई मलाल नहीं वह रखे तो रखे I उनका कहना है कि मैं राव इंद्रजीत को सफाई दूं तो क्यों दूं I भाजपा आज भी उनपर विश्वास करती है और तभी पार्टी ने उन्हें पहले 2020 में हरको बैंक और अब हरियाणा टूरिज्म का चेयरमैन बनाया है Iअब हम फ़्लैश बैक में जाते है I डॉक्टर अरविंद यादव का जन्म 26 दिसंबर 1958 को भोपाल में हुआ I  1979 में उन्होंने हरियाणा एग्री कल्चर यूनिवर्सिटी हिसार से पढ़ाई की I 1980 में भाजपा में शामिल हुए I उस समय रामविलास शर्मा,ओम प्रकाश धनकड़, वीर कुमार यादव,महेश शर्मा भी भाजपा में शामिल हुए I1990 में रोहतक विधानसभा के भाजपा ज़िला सचिव बने, उस समय झझर भी रोहतक जिले में था ल 1996 में युवामोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बने I 1999 में प्रदेश भाजपा ने निर्णय लिया कि वह बिना किसी पार्टी के साथ अपने दम पर चुनाव लड़ेगी I

 सालाहवास में महेश शर्मा के विवेकानंद सीनियर सेकंडरी स्कूल में 18 विधायकों सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए I जहां रोहतक जाट वोट  बैंक ज्यादा है वहीं सालावास में अनुपात बराबर है I 1999 में डॉक्टर अरविंद यादव ज़िला रोहतक के महासचिव, वे दो बरा रोहतक के भाजपा महा सचिव रहे I रोहतक जाट बहुमूलय इलाका होने के कारण उन्होंने 2001 में रेवाड़ी कि तरफ अपना रुख  किया I वह 2001 से 2004 तक जिला उपाध्यक्ष रहे फिर जिला महामंत्री बने इसके बाद दो बार लघु उद्योग के प्रदेश सयोंजक बने I इसके बाद दो बार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और फिर 2019 में प्रदेश उपाध्यक्ष बने और 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले उनके कार्यालय में बवाल खड़ा हो गया और जिसे सुनील मूसेपुर कि हार का कारण बताया गया I विवाद के बढ़ने के कारण उन्हें सोनीपत जिले का चुनाव प्रभारी बनाकर बाहर भेज दिया I

 वह गुजरात, महेन्द्रगढ़,असम के चुनाव प्रभारी भी रहे है और वह 2014 के विधानसभा के चुनाव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के चुनाव इंचार्ज भी रहे और 2014 के लोकसभा चुनाव में रोहतक जिले से भी चुनाव इंचार्ज रहे I पिछले दिनों दिल्ली महानगर निगम चुनाव में 52 वार्डो के चुनाव प्रभारी रहे और अब फरीदाबाद नगर के चुनाव के भी वह चुनाव प्रभारी रहेंगे I हाल ही  में हरियाणा टूरिज्म के चेयरमैन है Iडॉक्टर अरविंद यादव इतने पदों पर रहे पर अभी तक कोई चुनाव नहीं लड़ा,यह सोचने का विषय है और जब चुनाव आते है तो उन्हें कहीं ना कहीं का प्रभारी बनाकर बाहर भेज दिया जाता है, यह सोचने का विषय है और यह भी सोचना का विषय है कि वह कभी स्थानीय उम्मीदवार का चुनाव प्रचार किया हो, पर अब वह कहते है कि अगर राव इंद्रजीत या आरती राव भाजपा कि टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ते है तो वह पूरा साथ देंगे और अगर किसी अन्य पार्टी से चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें हराया जायेगा I अभी ऐसा नहीं लगता कि डॉक्टर अरविंद यादव किसी तरह कि चुनावी तैयारी कर रहे हो और ना ही उन्होंने कभी शक्ति प्रदर्शन कर यह अहसास दिलाया की वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे I प्रदेश भाजपा भी नहीं चाहती कि राव इंद्रजीत पार्टी छोड़े पर यह अवश्य चाहती है राव इंद्रजीत उनके अनुसार चले, जो मुमकिन नहीं पर राव इंद्रजीत कि मजबूरी हो सकती है I अब बात करते है डॉक्टर अरविंद के जानाधर की तो,यह उन्हें टिकट की दावेदारी से पहले साबित करना होगा I



Post a Comment

0 Comments