केंद्रीय मंत्री ,भारत सरकार श्री राव इंद्रजीत सिंह का जन्मदिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया:मधुअशोक आज़ाद
(हरप्रीत सिंह )हरियाणा की आन-बान-शान आदरणीय राव इन्द्रजीत सिंह जी( केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार )को उनके जन्मदिन शुभकामनाएँ देते हुए श्री अशोक आज़ाद (एडवोकेट) एवं श्रीमती मधु आज़ाद (मेयर, गुरुग्राम) इस शुभ अवसर पर राव साहब की धर्मपत्नी श्रीमती मनिता सिंह राव जी और बहन आरती सिंह राव जी (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, भाजपा हरियाणा) को भी अपनी शुभकामनाएँ देते हुए। मधुअशोक आज़ाद कहा कि हरियाणा की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम के लोकप्रिय सांसद राव इंद्रजीत सिंह जी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर उनके निवास स्थान 6-लोधी एस्टेट दिल्ली काफी संख्या में युवाओं के साथ व ढ़ोल नगाडो के साथ राव इंद्रजीत सिंह के निवास स्थान पहुचे
और जन्मदिन मनाया इस दौरान मधुअशोकआज़ाद ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता दिया और केक काटा और लंबी आयु की कामना करते हुए स्वस्थ समृद्ध एवं वैभवशाली जीवन की कामना की और गुरुग्राम के प्रति अपनी निष्ठावान पर रहने के लिए आभार व्यक्त किया इस दौरान मेयर मधुअशोकआज़ाद ने कहा कि उनमे काम करने का जज्बा है। उनके कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब से वह सांसद बने उन्होंने गुरुग्राम की समस्या का समाधान व कठोर निर्णय लेने में उन्होंने अपनी इच्छा और कड़ी संकल्प शक्ति का परिचय दिया गुरुग्राम के लिए कड़े और बड़े फैसले लेने में उन्होंने कतई हिचकिचाहट नहीं दिखाई और आज हरियाणा में गुरुग्राम को एक अलग पहचान दी और आज गुरुग्राम विशव के मानचित्र पर स्थापित किया आज हरियाणा की जनता जानती राव इंद्रजीत सिंह काफी मिलनसार व्यक्ति है। हरियाणा में सबका साथ सबका विकास हो रहा है। और हरियाणा में चहुमुखी विकास हो रहा है। जिसके लिए वह वचनबद्ध है। राव साहब की छवि ईमानदार वह स्वच्छ छवि के नाम से जानी जाती हैं। इस अवसर पर एडवोकेट पारुष आज़ाद,पुरु आज़ाद,दीपक आज़ाद,व काफी संख्या में उनके साथ लोग उपस्थित रहे
0 Comments