खेकड़ा नगर मण्डल की डाटा प्रबंधन कार्यशाला बैठक सम्पन्न


आज खेकड़ा नगर मण्डल की कार्यशाला व डाटा प्रबंधन बैठक सम्पन्न हुई।कार्यक्रम की अध्यक्षता सन्दीप प्रजापति व मंच संचालन महामंत्री एडवोकेट हर्ष शर्मा ने किया। साधना तिवारी ने कार्यक्रम में देवतुल्य कार्यकर्ताओ को भाजपा सरकार की योजनाओं की उपलब्धि ,जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने का पूरे देश को लाभ,अयोध्या राम मंदिर,तीन तलाक़ का फायदा गिनाया।कार्यशाला प्रभारी जिला उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। आईटी सेल संयोजक सन्नी गुप्ता ने डाटा प्रबंधन व सरल एप डाउनलोड कराकर डाटा प्रबंधन के बारे मे बताया। इस अवसर पर नवीन प्रधान महामंत्री,रॉकी शर्मा, कविता ,वसुंधरा,मनीष उर्फ टीनू, रविन्द्र धामा, सन्दीप वत्स,आयुष जैन जिला कोषाध्यक्ष युवा मोर्चा,अभिषेक उर्फ अनुज शर्मा,सतीश कश्यप,रोहित,कपिल धामा आदि शामिल रहें।



















Post a Comment

0 Comments