मिट्टी से बने ड्रय्य कंपॉस्टरेर प्रोडक्ट मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम द्वारा पहल हुई

मिट्टी से बने ड्रय्य कंपॉस्टरेर प्रोडक्ट मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम द्वारा पहल हुई



वातावरण संरक्षण गतिविधि (पी. एस. जी.) द्वारा पर्यावरण जागरूकता पर जल वायु टावर सेक्टर 56 गुरुग्राम हरियाणा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें MCG ज्वाइंट कमिश्नर आदरणीय डाक्टर. नरेश शर्मा जी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया I 


मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम फाउंडर गुरुग्राम हरियाणा हीरा अमित रोहिल्ला द्वारा मिट्टी से बने  कंपोस्टरेर प्रोडक्ट से सभी को अवगत कराया और चीफ गेस्ट को गणेश जी की मूर्ति देकर सम्मान भी किया गया ,

मिट्टी से बने कंपोस्टैर प्रोडक्ट को घर घर तक जन जन तक लेकर जाने की संकल्प स्वरूप मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम द्वारा जागरूकता चलाइए जा रही है और इसकी उपयोगिता से घर के ड्री वास्टे से कम्पोस्ट घर में 25-35 दिनों में तयार हो जाती है और dry कचरे से महक भी नहीं आती है , प्रोडक्ट किफायती दमो में उपलब्ध करवाया जाता है मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम द्वारा,


रेसीडेंट सोसायटीस के प्रतिनिधियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया I


 आदरणीय पी. एस. जी. के विकास शर्मा जी द्वारा राष्ट्रव्यापी अभियान "एक पेड़ देश के नाम" के बारे में विस्तार से बताया गया l 


इस अभियान के उद्देश्य के बारे में विकास जी ने समझाया कि अपने घरों में बीजारोपण करना और पौधों को अपने बच्चों की तरह देख-भाल करते हुए बड़ा करने के बाद पार्क की खाली ज़मीन में लगाना l इस अभियान के माध्यम से 10,000 घरों को सम्पर्क करना और 50,000 पेड़ सामाज के माध्यम से लगाना l 

गतिविधि में उपस्थित - 

जलवायु टावर सेक्टर 56,

केंद्रीय विहार सेक्टर 56

रेल विहार औरेनिया अपार्टमेंट

ओलिव हाइट,

वेली व्यू स्टेट,

उप्पल साउथएंड,


जलवायु टावर के ग्रुप कप्तान साहनी और अशोक दाबास जी के संचालन के साथ 

सामाजिक कार्यकर्ता स्मिता आहूजा जी ने गीले व सूखे कचरे को अलग करने की आवश्यकता, आकाश जैन ने वायु प्रदूषण, मैक्सचेंज की किरन जी ने जलवायु टावर के 1000 किलो गीले कचरे का व्यावसायिक उपयोग बताया और अमित रोहिला ने मिट्टी से बने कमपोस्टर के बारे में बताया l 

डॉ नरेश शर्मा जी ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कार्यक्रम का समापन किया l

Post a Comment

0 Comments