गुरुग्राम नगर निगम में अतिरिक्त उपायुक्त बने बैठे हैं भृस्ट अधिकारी : माईकल सैनी

 गुरुग्राम नगर निगम में अतिरिक्त उपायुक्त बने बैठे हैं भृस्ट अधिकारी : माईकल सैनी



गुरुग्राम 19/2/23 ; ईमानदारी का दम भरने वाली खट्टर सरकार भृस्टाचारी अधिकारियों पर इतनी मेहरबान है कि स्टेट विजिलेंस द्वारा जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारीयों पर कार्यवाही की सिफारिश करने के बावजूद नरम रुख इख्तियार किए हुए हैं  बल्कि उन्हें उपहार स्वरूप पदौन्नति और गुरुग्राम स्थानांतरित कर धन कमाने के अवसर भी मुहैया करा रही है  !

संबंधित मामला हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो की जांच में दोषी पाए जा चुके हैं अतिरिक्त उपायुक्त रोहतास बिश्नोई का है  जिनपर वर्ष 2007 में पंचकूला नगर परिषद में कार्यरत रहते भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगा है , उनपर अपने पद के अधिकार का दुरुपयोग करने व ठेकेदार को लाभ पहुंचाने और सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने का है आरोप है जिसमें उन्होंने  बगैर कोई टेंडर जारी किए ट्रैफिक की छतरियों पर विज्ञापन के अधिकार आवंटित कर दिए थे !

तब हुए उस भ्रष्टाचार की जांच हरियाणा विजिलेंस ब्यूरो द्वारा की गई थी  तथा जांच में रोहतास बिश्नोई की भूमिका संलिप्त पाई गई थी  और ब्योरो ने अपनी जांच में रोहतास बिश्नोई को दोषी ठहराते हुए इस भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही हेतु विभाग से पुरजोर सिफारिश भी की थी !

तरविंदर सैनी  आम आदमी पार्टी गुरुग्राम ने कहा कि आजतल्क यह अधिकारी अपने धनबल और संपर्कों की बदौलत संभावित कार्रवाई को टालने आ रहे रोहताश बिश्नोई वर्तमान में गुरुग्राम नगर निगम में अतिरिक्त निगम आयुक्त जैसे अहम पद पर आसीन हैं !

इसमें ताज्जुब की बात तो यह है कि अब उनके रिटायरमेंट में भी कुछ ही समय शेष बचा हैं  मगर सवाल फिर वही कि कार्यवाही करेगा कौन  मौजूदा सरकार की तो मंशा दिखती नहीं क्योंकि जिसकी सरपरस्ती में भृस्टाचारी अधिकारी फल-फूल रहे है वह भलां क्यों कुछ कदम उठाएगी ।

माईकल सैनी कहते हैं  जब ऐसे भृस्टाचारी अहम पदों पर आसीन रहेंगे तो कैसे बचेगा नगर निगम गुरुग्राम का खजाना  क्योंकि ऐसे लोगों ने पहले भी जमकर लूट की हो और नुकसान पहुंचाया हो विभागों को वह कैसे बख्शेगा हमारे शहर को यह सवाल है , मजेदार बात तो यह है कि पूर्व में अनेकों शिकायतों के बावजूद रिटायरमेंट से एन पहले इस भृस्टाचारी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही शुरू नहीं करने की शिकायत सीएम विंडो पर की गई है  अब देखना यह होगा कि कबतल्क सरकार इसे पकड़ने में कामयाब होती है ।

Post a Comment

0 Comments