संत रविदास जी ने समाज को सच्चा रास्ता दिखाया : गुरिंदरजीत सिंह
गुरुग्राम: गुरुग्राम के समाजसेवी गुरिंदरजीत सिंह अर्जुन नगर ने श्री गुरु रविदास जी के
आगम दिवस की समस्त जगत को शुभ कामनाएं दी। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास महाराज की विचारधारा पर चलकर हमेशा सामाजिक कल्याण कार्य करने चाहिए।
गुरिंदरजीत सिंह ने बताया कि श्रीगुरु रविदास महाराज ने अपनी क्रांतिकारी विचारधारा के माध्यम से हमें आपसी प्रेम प्यार, अज्ञानता, अंधविश्वास और झूठे कर्मकांडो से ऊपर उठाकर जीवन व्यतीत करने का रास्ता दिखाया। गुरिंदरजीत सिंह ने कहा कि गुरु रविदास जी ने समाज में फैली जातपात से ऊपर उठकर जीने की सही राह दिखाई। उन्होंने जिस सादगी और जिस महानता से अपना जीवन निर्वाह किया वह समाज के लिए एक कल्याण कारी संदेश है और हमें एेसे महान पुरुष की शिक्षाओं को जीवन में धारण करके अपने जीवन को सादगी और समन्यता से बिताना चाहिए।
गुरिंदरजीत सिंह ने कहा कि गुरु रविदास जी ने समझायाकि हर इंसान एक जैसा होता है। ऊंच नीच अौर जातपात जैसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि वास्तव में जीवन पावन और पवित्र होना चाहिए और हमारा ध्येय सामाजिक कल्याण होना चाहिए कि जाती पाति जैसे व्यपवधानों में पड़कर अपना जीवन बर्बाद करना चाहिए। सारे समाज को उनकी शिक्षाओं पर चलते हुए समाज का कल्याण करना चाहिए। और सामाजिक भलाई के लिए हमेशा आगे आना चाहिए।
गुरिंदरजीत सिंह ने कहा कि सभी को राजनैतिक पार्टियों से ऊपर उठकर समाज के लिए कार्य करने चाहिए। और अपने गुरु, संतो, महात्माओं, महान हस्तियों, शहीदों जो कि एक जाति या समुदाय के नहीं, बल्कि पूरे संसार के होते है, ऐसे में उनके सम्मान के लिए जो भी कार्य हो, प्रोग्राम हो, उनमें हम सबको आपसी मतभेद मिटाकर, राजनैतिक पार्टियों से ऊपर उठकर इन कार्यों में बढ़ चढ कर हिस्सा लेना चाहिए। अंत में उन्होंने एक फिर से सभी को श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाश पर्व की शुभ कामनाए दी।
0 Comments