गुरुग्राम में सोमवार दिनांक 6 फरवरी हरियाणा की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम में आज OSD, मुख्यमंत्री हरियाणा श्री जवाहर यादव जी का जन्मदिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। गुरुग्राम के पालम विहार, सेक्टर -1 में बड़ी संख्या में लोगो का जमावड़ा रहा युवाओं का भारी भीड़ के साथ OSD, मुख्यमंत्री हरियाणा श्री जवाहर यादव जी को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे अजय यादव अपने साथ काफी संख्या में युवाओं के साथ व ढ़ोल नगाडो के साथ जवाहर यादव के निवास स्थान पहुचे और जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
इस दौरान अजय यादव ने उन्हें फूलों से बनी माला भेंट की और केक काटा और लंबी आयु की कामना करते हुए स्वस्थ समृद्ध एवं वैभवशाली जीवन की कामना की और गुरुग्राम के प्रति अपनी निष्ठावान पर रहने के लिए आभार व्यक्त किया इस दौरान अजय यादव ने कहा कि जवाहर यादव मे काम करने का जज्बा है। उनके कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब से ओएसडी बने उन्होंने गुरुग्राम की समस्या का समाधान व कठोर निर्णय लेने में उन्होंने अपनी इच्छा और कड़ी संकल्प शक्ति का परिचय दिया
हरियाणा के लिए कड़े और बड़े फैसले लेने में उन्होंने कतई हिचकिचाहट नहीं दिखाई और आज हरियाणा में एक अलग पहचान बनाई अलग छवि स्थापित की और आज आप जानते ही होंगे वह काफी मिलनसार व्यक्ति है। और उनका सपना है। कि हरियाणा में चहुमुखी विकास हो रहा है। जिसके लिए वह वचनबद्ध है। हरियाणा no-1 प्रदेश के नाम से जाना जाता है।और उनकी ईमानदार छवि वह स्वच्छ छवि के नाम से जानी जाती हैं।इस दौरान उनके साथ अधिवक्ता परविंदर कौशिक ,डीपी यादव,हरप्रीत सिंह अधिवक्ता,रविंदर कुमार,मनीष नारंग,कृष्ण चावला व काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0 Comments