आप का एक आम कार्यकर्त्ता, जो जनता के बीच शिक्षा औऱ स्वास्थ्य के मुद्दों के प्रति करता है जागरूक

आप का एक आम कार्यकर्त्ता, जो जनता के बीच शिक्षा औऱ स्वास्थ्य के मुद्दों के प्रति करता है जागरूक



पार्टी अगर चुनाव लड़ायेगी तो पीछे नहीं हटाएंगे कदम


रेवाड़ी,14 फरवरी :पवन कुमार: अन्ना आंदोलन के समय में रेवाड़ी में उभरता एक चेहरा,जिसने समाज सेवा के दम पर लोगों के दिलों में अपनी ऐसी जगह बनाई कि लोगों की जुबान पर कहीं ना कहीं,कभी ना कभी उसका नाम आ ही जाता है I मैने सोचा क्यों न आज उसको आप लोगों से रूबरू कराया जाए I उस आम आदमी का नाम संजय शर्मा है, जिसे आप आम आदमी पार्टी के युवा नेता के रूप में जानते है,जो करोना काल में भी बिना किसी मौत के डर या बिना किसी स्वार्थ के लोगों के घर जा-जाकर सेनेटाइज कर रहा था,ना वह सरकारी कर्मचारी था और ना ही कोई अधिकारी, था तो वह केवल डेली पैसेंजर, जो अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए डेली पैसेंजरी किया करता था, लेकिन फिर भी वह समाज के प्रति इतना जागरूक रहा औऱ समाज सेवा को एक जिम्मेदारी समझता था औऱ आज भी समझता है I

 करोना काल में जहां लोग घरों में कैद थे, वहीं बिना किसी भेदभाव के अपनी जान कि परवाह किये बगैर दूसरों कि मदद के लिए सदा आगे रहा औऱ आज उसी पहचान कि बदौलत लोगों में वह चर्चित है I संजय शर्मा ने निःसंदेह समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई है लेकिन फिर भी हम अभी यह नहीं कह पायेंगे कि आम आदमी पार्टी उन्हें टिकट देगी या नहीं,पर यह सच है कि वह आम आदमी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता अवश्य रहेंगे I 2011 में अन्ना आंदोलन से अपनी सामाजिक शुरुआत करने वाले संजय शर्मा 2012 में इंडिया अगेंस्ट क्रप्पशन के कार्यकर्ता रहे I यहीं से उनकी अरविंद केजरीवाल से नजदीकयां बनी I अरविंद केजरीवाल ने उन्हें हमेशा आगे रखा पर उस समय आम आदमी पार्टी केवल दिल्ली में ही सक्रिय थी,हरियाणा में बस एक शुरुआत थी I कार्यकर्त्ताओं कि कमी औऱ कम जनाधार के कारण रेवाड़ी से 2019 में आप ने उम्मीदवार तो उतारा पर कोई विशेष उपलब्धि हासिल नहीं कर पाई,लेकिन पंजाब में आप के आने के बाद आम आदमी पार्टी का मनोबल बढ़ा औऱ फिर आम आदमी पार्टी ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज किया, इस आशा से की हरियाणा में भी अगले विधानसभा चुनाव में आप आयेगी I 

संजय शर्मा के अनुसार वे अब तक रेवाड़ी विधानसभा के अस्सी गांवों में संपर्क कर चुके है औऱ उन्होंने लोगों के बीच जाकर लोगों की समस्याएं भी सुनी है I संजय शर्मा का जन्म 7 सितम्बर 1976 को रेवाड़ी के नई बस्ती में हुआ I वह आम आदमी पार्टी के रेवाड़ी जिले के सचिव औऱ रेवाड़ी विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे है I बिना किसी हार-जीत की परवाह किये आम आदमी पार्टी के विशेष मुद्दे, शिक्षा, स्वास्थ्य, शहर में अवारा पशुओ के रोक थाम कि व्यवस्था, सफाई औऱ शहर में सी सी टी वी कैमरा लगवाने के लिए अवाज उठाते रहे है I उन्होंने बताया कि 2016, 2017 में रेवाड़ी में डेंगू के कारण लोग बीमार हो रहे थे,जिस कारण समाज में भह सा पैदा हो गया था I इस दौरान उन्होंने घर जा जाकर लोगों को डेंगू के रोकथाम के प्रति जागरूक किया I उन्होंने सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को नज़र अंदाज कर प्राइवेट स्कूलों के शुभचिंतक बनने के खिलाफ भी अवाज उठाई है I 

उनका कहना है कि सरकार बी पी एल परिवारों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में दाखला लेने के लिए 1700 रुपए मासिक देने कि योजना शुरू करके लोगों को गुमराह तो करना चाहती ही है औऱ सरकारी स्कूलों को खत्म करना चाहती है I उन्होंने यह भी बताया कि एजुकेशन एक्ट 1995 के अनुसार स्कूल औऱ कॉलेज एक प्रकार से नॉन प्रोफाइटेबल आर्गेनाइजेशन है I इनका पैसा किसी औऱ जगह ट्रांसफर नहीं किया जा सकता,अगर ऐसा हो रहा है तो वह अवैध है औऱ उन स्कूलों के खिलाफ कानूनी कारवाई होनी चाहिए I उन्होंने बताया कि 134 A को प्रोसाहित करने के लिए उन्होंने लोगों को जागरूक तो किया औऱ बी पी एल परिवार के अनेक बच्चों के 134 A के अंतर्गत दाखले भी कराये है I संजय शर्मा का कहना है कि यहां के सत्ताधारियों ने कभी शिक्षा औऱ स्वास्थ्य के लिए ज्यादा काम नहीं किया I एम्स के बनने की मांग में राजनैतिक पेच अभी लटका हुआ है I जब संजय से पूछा गया कि अगर आम आदमी पार्टी उन्हें चुनाव में उतारती है तो क्या चुनाव लड़ेंगे,तो उनका कहना है कि पार्टी के फैसले को वह नकार नहीं सकते I उनका आगे कहना है कि आम आदमी पार्टी गरीबों के हित की पार्टी है,जब कि कांग्रेस औऱ भाजपा इनके बारे में ना सोचकर अपने निजी स्वार्थ कि राजनीति करती है I आम आदमी पार्टी आम आदमी की पार्टी है औऱ वह जनता के हित के लिए कार्य करती है I 


Post a Comment

0 Comments