इंसान के रक्त का नहीं है कोई विकल्प: विकास कुमार

 इंसान के रक्त का नहीं है कोई विकल्प: विकास कुमार

-बहरामपुर रोड पर कंपनी में लगाया गया रक्तदान शिविर



गुरुग्राम। जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से बहरामपुर रोड स्थित इंटेलो लैब्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कंपनी के कर्मचारियों व अधिकारियों ने रक्तदान किया। 

शिविर को संचालित करने में कंपनी की ओर से देवेंद्र जोर्डन व  नागरिक अस्पताल गुरुग्राम से डा. मनीषा, प्रियंका, रचिता, सुलक्षणा और सुनील ने भरपूर सहयोग दिया। रेडक्रॉस सोसायटी से सचिव विकास कुमार ने कहा कि रक्तदान हमारे शरीर के लिए महत्वपूर्ण है। इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। इस रक्त का कोई विकल्प नहीं है। खास बात यह है कि आज तक विज्ञान ने ऐसी तरक्की नहीं की है, जिससे कि रक्त को मशीनों में तैयार किया या बनाया जा सके। यह इंसान के शरीर में ही बनता है और इंसान द्वारा दिया गया रक्त ही इंसान को चढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम समय समय पर रक्तदान करके समाज की सेवा करते रहें। इस अवसर पर लिपिक अतुल कुमार पराशर, अजय, जयभगवान, कविता सरकार सहित रेडक्रॉस टीम का भी शिविर को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा। 

----------------------------------------------

Post a Comment

0 Comments