बिजली कर्मियों के साथ चेकिंग के दौरान मारपीट की कड़ी निंदा

 बिजली कर्मियों के साथ चेकिंग के दौरान मारपीट की कड़ी निंदा

हरियाणा पावर इंजीनियर एसोसिएशन की हुई आपात बैठक



गुरुग्राम,

हरियाणा पावर इंजीनियर एसोसिएशन के हिसार जोन की आपात बैठक आज सांय विद्युत नगर ऑफीसर्स क्लब हिसार में हुई। जिसकी अध्यक्षता हिसार जोन के अध्यक्ष आशीष मोदी व सचिव हितेंद्र बजाज ने की। इस बैठक में धमतान साहिब, नरवाना में बिजली कर्मियों के साथ चेकिंग के दौरान मारपीट की कड़ी निंदा की गई।

एसोसिएशन निगम मैनेजमेंट और जिला प्रशासन जींद से मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई  की जाए ताकि बिजली कर्मचारी व अधिकारी सुरक्षित तरीके से अपनी ड्यूटी कर सकें।

सचिव हितेंद्र बजाज ने बताया की मीटिंग में बिजली अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा दिनांक 13 तारीख को जींद के धमतान गांव में चोरी पकड़ने के दौरान गांव के कुछ लोगों द्वारा उपमंडल अधिकारी आजाद अहमद, जूनियर इंजीनियर अनिल शर्मा व अन्य कर्मचारियों के साथ हाथापाई, मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, गैरकानूनी तरीके से कर्मचारियों को बंधक बनाने व कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने की कड़ी निंदा की गई। इस घटना के सम्बन्ध में गांव के कुछ लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई थी परंतु उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर एसोसिएशन ने खेद प्रकट किया। मीटिंग में जीआरपी पुलिस द्वारा बिजली कर्मियों के खिलाफ धमतान गांव के एक व्यक्ति जिसके घर न तो 13 फरवरी को बिजली की चेकिंग हुई और न ही उसके खिलाफ पुलिस को कोई शिकायत दी गई, उसकी मौत पर उपमंडल अधिकारी व अन्य कर्मियों के विरुद्ध बदले की भावना से दर्ज की गई एफआईआर की कड़ी निंदा की गई तथा इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना बताया और इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की।

एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से मांग की गई कि बिजली कर्मियों के खिलाफ ग्राम वासियों के दबाव में दर्ज एफआईआर रद्द की जाए। बैठक में हिसार, जींद, नरवाना के सभी इंजिनियर्स ने भाग लिया। जिसमें अधीक्षण अभियंता विजेंदर, कार्यकारी अभियंता विनीत पातड़, अनीश, रविंदर, होशियार सिंह, अमनदीप, राजकुमार, रविंदर घनघस, सहायक कार्यकारी अभियंता बलजीत बेनीवाल, विपिन, संदीप, विजय, विनोद, पराग, अमित, साहिल, अवधेश, सलाउद्दीन, रणबीर रंगा उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments