रेडक्रॉस व नगर निगम ने लगाया अग्निदाह प्रभावितो हेतु टीबी व स्वास्थ जांच शिविर
जिला उपायुक्त एवं प्रधान रेड क्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम के दिशा निर्देशन में व निगमायुक्त श्री पीसी मीणा जी व जिला रेड क्रॉस सोसायटी सचिव श्री विकास कुमार जी के मार्गदर्शन मे सेक्टर 49 में अग्निदाह से प्रभावित झुग्गीवासियों के लिए एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन जिला रेडक्रॉस सोसाइटी व नगर निगम गुरुग्राम की तरफ से किया गया जिसके संयोजक रोहिताश शर्मा थे।
आज शिविर में सभी लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के बारे में टिब्बी एचआईवी आदि से बचाव के बारे में जागरूक किया गया, सबको अच्छे रहन-सहन के तरीकों के बारे में बताया गया।
जिला सामान्य अस्पताल से डॉ केशव शर्मा जी व उनके आईसीटीसी विभाग व टीबी विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा। नगर निगम गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष सिंगला जी व उनकी मोबाइल मेडिकल टीम नीलम जी, प्रवीण जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा उन्होंने 100 से ऊपर लोगों को जरूरी दवाइयां उपलब्ध करवाई । 75 लोगों की एचआईवी व टिब्बी स्क्रीनिंग की गई । जिनमें से 50 लोगों की एचआईवी जांच की गई, कोई भी रिएक्टिव नही पाया गया। 05 लोगों की टीबी की जांच हेतु सैंपल लिया गया, जिनका जांच उपरांत परिणाम आएगा।
130 महिलाओं को व्यक्तिगत स्वास्थ्य की जानकारी दी गई और जरूरी चीजें उपलब्ध करवाई गई। 5 रोगी STI के मिले उनका भी उपचार शुरू कर दिया गया है। आज के शिविर में विशेष सहयोग रहा डॉ मनोज कुमार वर्मा, रजनी कटारिया, मंजू शर्मा, रोहिताश शर्मा, अनीता जी, और समाज सेवकों में मीनाक्षी रंजन जी, Dr पारुल खन्ना जी, अनिल मल्होत्रा जी, करुणाजली जी आदि ने इस कैंप को व्यवस्थित रूप से संचालित किया। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम सभी स्लम एरिया में इस तरह के कैंप बार-बार लगाती रहती है और आगे भी लगते रहेंगे विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ का बहुत महत्वपूर्ण सहयोग जिला रेड क्रॉस सोसाइटी को मिलता है उन सब का बहुत-बहुत आभार साधुवाद जिला रेड क्रॉस सोसाइटी अर्पण करती है। और सभी समाजसेवको व संस्थाओं को एक साथ सम्मलित रूप से कार्य करने हेतु आग्रह करती ह।
0 Comments