गुरुग्राम : सरकार द्वारा शहर के गली और मोहल्ले होंगे स्ट्रीट लाइट से रोशन स्मार्ट सिटी योजना में भी मुख्य मार्गाें पर लगेंगी लाइट। इस के तहत समाजसेवी गुरिंदरजीत सिंह अर्जुन नगर ने एमसीजी ऑफिस में अर्जुन नगर की जिन गलियों में स्ट्रीट लाइट नही है, उसी शिकायत की थी। आज एमसीजी के जेई आजम खान ने अपनी टीम भेज कर जगह का मुआयना कराया। और अर्जुन नगर पार्क में पुरानी खम्बो पर लटकी लाइटें जिन का बिजली कनेक्शन नहीं था। और जिन की जगह दूसरी डेकोरेटिव पोल लाइट्स लग गई है, को उतरवा कर जिन जगह लाइट जरूरत थी, वहा लगाया।
आपको बता दे कि जो भी सरकारी लाईट है जो पार्क में पुरानी लगी थीं जिनके बिजली कनेक्शन नही और न ही इस्तेमाल में है, सरकार उनको दूसरी जगह इस्तेमाल कर सकती है।
गुरिंदरजीत सिंह ने बताया कि उनके पास मांग आई कि रात की गली में अंधेरा हो जाता है, यहां रोशनी होनी चाहिए। इस लिए उन्होंंने एक शिकायत एमसीजी जे ई आजम खान को की। उन्होंने शिकायत बोर संज्ञान लेते हुए, पार्क से जो लाइट इस्तेमाल में नही थी, उतरवाके दूसरी जगहों पर लगा, लोगो हो रही दिक्कत को दूर किया। लोगो ने गुरिंदरजीत सिंह और जेई का शुक्रिया किया कि उन्होंने लोगो की तकलीफ़ का समझा और जल्द काम किया।
0 Comments