गुरुग्राम के अर्शप्रीत सिंह साहनी का नैशनल स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन
तमिलनाडु शतरंज संघ द्वारा विभिन्न आयु वर्ग में करवाई गई नेशनल स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में गुरुग्राम के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अर्शप्रीत सिंह साहनी ने एक बार फिर अपने विद्यालय व हरियाणा राज्य का नाम रोशन किया और छठा स्थान हासिल कर टॉप 10 में जगह बनाई । पाँच दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 27 जनवरी 2023 को आध्यमान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, होसुर, तमिलनाडु में किया गया और 31 जनवरी 2023 को समापन हुआ। यह प्रतियोगिता 9 चक्रों में राउण्ड स्विस लीग आधार में खेली गई। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग में कुल 1500 से ज़्यादा स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
इस प्रतियोगिता में अर्शप्रीत सिंह अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। उन्हें 3000 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर आल इंडिया चैस फेडरेशन के पदाधिकारी श्री नरेश शर्मा जी व गुरुग्राम चैस एसोसिएशन के सेक्रेटरी श्री राजपाल चौहान ने फोन पर बधाई देकर प्रोत्साहित किया।
0 Comments