चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा ने लिखी थी हरियाणा के विकास की गाथा : पंकज डावर

 


हरियाणा भर में धूमधाम से मनाई गई स्वतंत्रा सेनानी चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा की जयंती

गुड़गांव 

महान स्वतंत्रता सेनानी और संविधान सभा के सदस्य रहे चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा की जयंती पूरे प्रदेश में धूमधाम के साथ मनाई गई, जयंती कार्यक्रम के अवसर पर कांग्रेसी नेता पंकज डावर में पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी इस मौके पर पंकज डावर ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी रहे चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा जी ने हरियाणा के विकास की गाथा लिखी थी, उन्होंने हरियाणा को बसाने की और हरियाणा के उज्जवल भविष्य के लिए अपना अहम योगदान दिया था, देश की आजादी से लेकर हरियाणा के निर्माण तक और हरियाणा को नंबर वन बनाने वाली नीतियों तथा योजनाएं लागू कराने में उन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाई थी, आज हरियाणा का बच्चा-बच्चा उन्हें शत-शत नमन करता है,

फोटो कैप्शन

चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा को श्रद्धांजलि अर्पित करते पंकज डावर

Post a Comment

0 Comments