वेलेंटाइन ङे पर समग्र हिन्दू सेवा संघ तथा सनातन योग स्थली ने किया अपना भारतीय संस्कृति के अनुरूप अपना एक्शन प्लान तैयार


वेलेंटाइन ङे पर समग्र हिन्दू सेवा संघ तथा सनातन योग स्थली ने किया अपना भारतीय संस्कृति के अनुरूप अपना एक्शन प्लान तैयार



प्रीत संकल्प दिवस के रूप में मनेगा वैलेंटाइन डे और देश भर में होंगे हवन



गुरूग्राम:- सनातन योगास्थली एवं समग्र हिंदू सेवा संघ ने समग्र समाज और विशेषकर अपने युवा भाई बहनों से आह्वान किया है कि वे एक  विकृत रूप में हमारे समाज में फैल चुके वैलेंटाइन डे को "प्रीत संकल्प दिवस" के रूप में मनायें और परिवार के साथ हवण यज्ञ कर पर्यावरण को संरक्षित रखने में अपना अहम योगदान दे।


 आज सैक्टर सात में समग्र हिन्दू सेवा संघ के कैम्प कार्यालय में सम्पन्न एक बैठक में निर्णय लिया गया कि वैलेन्टाइन ङे के नाम पर आज समाज को जागरूक किये जाने की आवश्यकता है।  इस दिन के नाम पर फूहङता, अश्लीलता और लज्जाजनक कृत्यों का और पाश्चात्य तर्ज पर समाज को प्रेरित करने के प्रयासो का संघ प्रबल विरोध करता है और करता रहेगा। तिथियों मे सभी दिवस एक समान है जिसमें भारतीय संस्कृति के अनुरूप सकारात्मक समाज के निर्माण में सबको अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी चाहिए। जिस हेतु गुरूग्राम अथवा हरियाणा ही नही देश विदेश में भी हवण यज्ञ में पविञ समिधा आहुति देकर  परिवार के संग, मित्रों के संग, देश के संग और प्रकृति के संग अपनी प्रीत को  और अधिक दृढ़ करने का संकल्प लिया जाऐगा।

   सेवा संघ के अध्यक्ष तथा शीतला श्राईन बोर्ङ समिति के सदस्य ब्रहम प्रकाश कौशिक ने कहाँ  कि इस आयोजन का सीधा प्रसारण पूरे देश में होगा और हजारों लोग लाइव, हवन कुंड, समिधा एवं सामग्री की तैयारी कर, हमारे साथ मिलकर हवन करेंगे। गुरूग्राम में एक सौ से ज्यादा जगह हवण यज्ञ के आयोजन किए जाऐंगे । उन्होने कहा कि कभी शहीदी दिवस और कभी शादी दिवस के रूप में शुरू हुए इस वैलेंटाइन डे के दिन की गरिमा को बनाए रखने के लिए हम सब मंत्रोच्चारण के साथ मिलकर हवन करेंगे और परिवार के संग,मित्रों के संग, देश के संग और प्रकृति के संग अपनी प्रीत को  और अधिक दृढ़ करने का संकल्प लेंगे।

  बैठक में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य तथा समग्र हिन्दू सेवा संघ हरियाणा के उपाध्यक्ष ङा परमेश्वर अरोङा ने कहाँ कि एक ऐसा समाज जहां पर हर धर्म को इज्जत दी जाती हो और हर त्यौहार को शुद्धता और सच्चाई से मनाया जाता हो, इस हेतु पहल आवश्यक है। जिस हेतु आइए मिलकर सोच बदले, तरीका बदलें , उसके उपरान्त  देखना फिर बदलेंगे बच्चे और श्रेष्ठ बनेगा देश। ङा अरोङा ने कहाँ कि कट्टरता अपनी रीत नहीं है ,अपनी रीत तो है अग्नि को माध्यम बना प्रीत को पक्का करने की।

    सनातन योगस्थली और समग्र हिन्दू सेवा संघ द्वारा जितेंद्र बहल पार्क न्यू कॉलोनी गुरुग्राम में एक साथ 101 हवन कुंडो में अग्नि प्रज्वलित कर मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ किए जाएंगे। अशोक विहार, शीतला कालौनी, न्यू पालम विहार, राजेन्द्रा पार्क, नये गुङगांव में भी विभिन्न स्थानों पर हवण किये जाऐंगे । नगर के दो सौ मन्दिरो के पण्ङितो और पुजारियों की संस्था अर्चक पुरोहित सेवा संघ के अध्यक्ष जय भगवान शर्मा तथा उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा है कि विभिन्न मन्दिरो और स्थानो पर हवण यज्ञ आयोजन को कराया जाऐगा

 बैठक में समग्र हिन्दू सेवा संघ के महामंञी राजीव मित्तल , कोषाध्यक्ष चेतन शर्मा ,समाजसेवी परीक्षित भारद्वाज, अजीत भारद्वाज , महेन्द्र शर्मा, राजेश शर्मा, अनुराग कुलश्रेष्ठ, मनोज गर्ग, महेन्द्र सिंह, जितेन्द्र शीतला कालौनी, प्रमोद गुप्ता, राजू ङे, किशोर साहू, निरंजन गोयल तथा विनोद सहित अनेकों पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments