कांग्रेस के अधिकृत पदाधिकारी प्रत्याशियों का बायोडाटा लेने के साथ लेंगे फीडबैक
निगम चुनाव तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं ने की बैठक
गुड़गांव
निगम चुनाव में प्रत्याशियों का डाटा और फीडबैक लेने के लिए अधिकृत किए गए पदाधिकारी के एल यादव की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं के साथ कमान सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक की, बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज डावर मौजूद रहे, इस बैठक में निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई,
इस मौके पर केएल यादव ने बताया कि बैठक में तय हुआ है कि नगर निगम चुनाव के लिए अधिकृत किए गए पदाधिकारी निगम क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों का बायोडाटा लेने के साथ उनका फीडबैक भी लेंगे, उन्होंने चुनाव की तैयारी कर रहे सभी भावी प्रत्याशियों से आवाहन किया है कि जो लोग कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ना चाहते हैं वह अपना बायोडाटा कमान सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय में जमा करा सकते हैं या फिर पार्टी द्वारा अधिकृत किए गए किसी भी प्रत्याशी को अपना बायोडाटा दे सकते हैं,
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि सभी वार्डों से भारी संख्या में प्रत्याशी इस बार कांग्रेस पार्टी से टिकट चाहते हैं क्योंकि निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस का माहौल सबसे अच्छा प्रतीत होता है उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह से चुनाव को लेकर तैयार हैं जिस तरह से क्षेत्र की जनता एकजुट हो रही है और कांग्रेस पर अपना विश्वास जमा रही है उससे साफ है कि इस बार निगम में सबसे ज्यादा पार्षद कांग्रेस के होंगे और मेयर पद पर भी कांग्रेस ही अपनी जीत तय करेगी, इस मौके पर सुनीता सहरावत,इंदर सैनी,अशोक भास्कर,मनीष खटाना,रविंद्र गुर्जर, निर्मल यादव,धर्मेंद्र मिश्रा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे,
फोटो कैप्शन
बैठक में कांग्रेस कार्यालय में पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ता गण,
0 Comments