कभी भूलेंगे नहीं चौधरी धर्मवीर गाबा : पंकज डावर

 कभी भूलेंगे नहीं चौधरी धर्मवीर गाबा : पंकज डावर

गुरुग्राम की तरक्की के पीछे धर्मबीर गाबा का अहम योगदान



गुड़गांव 11 फरवरी

कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री रहे चौधरी धर्मवीर गाबा का आज सुबह निधन हो गया, हिंदू रीति रिवाज के अनुसार आज उनका अंतिम संस्कार मदन पुरी स्थित रामबाग में किया गया, स्वर्गीय धर्मवीर गाबा के संदर्भ में जानकारी देते हुए कांग्रेसी नेता पंकज डावर ने कहा कि धर्मबीर गाबा चार बार विधायक और कांग्रेस में मंत्री रहे वे कांग्रेस पार्टी में किसी स्तंभ से कम नहीं थे पहली बार जब वह विधायक बने थे उसी समय उन्होंने गुरुग्राम को विकसित करने के लिए तरह-तरह की योजनाएं लागू कराई जिससे आज पूरे देश में गुरुग्राम जिला सबसे बड़े और सुंदर शहर के रूप में विकसित होने में कामयाब हुआ है

पंकज डावर ने कहा कि श्री गाबा वैसे तो 36 बिरादरी के नेता थे लेकिन गुरुग्राम में पंजाबी समुदाय के लिए हुए किसी मसीहा से कम नहीं थे क्योंकि आज पूरे प्रदेश में पंजाबी समुदाय का स्तर जो ऊंचा हुआ है उसके पीछे गाबा जी जैसे व्यक्तित्व का अहम योगदान रहा है पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम के लोग उन्हें कभी भुला नहीं पाएंगे उन्होंने जो विकास की नीव गुरुग्राम में रखी है उससे आने वाले समय में गुरुग्राम और ज्यादा तरक्की जरूर करेगा पंकज डावर ने कहा कि गाबा जी अब अमर हो गए हैं हमारी भगवान से प्रार्थना है कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें,

फोटो कैप्शन चौधरी धर्मवीर गाबा

Post a Comment

0 Comments