मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम,फाउंडर हीरा अमित रोहिल्ला द्वारा दिनांक 18/06/2021 से चलाई जा रही है।
मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम: ए प्लस फाउंडेशन ट्रस्ट गुरुग्राम हरियाणा द्वारा चलाई जा रही है,
मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम का उद्देश्य मिट्टी से बने सामान को घर घर तक जन जन तक लेकर जाना और पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित होकर निरंतर निस्वार्थ भाव से कार्य करना,
कुम्हार परिवारों और उनकी आजीविका को मजबूती प्रदान करना और देश की अर्थव्यवस्था मज़बूत बनाने में सहयोग करना है,
लगभग 1200 प्रजापत परिवारों को अपने राष्ट्र मुहिम द्वारा संचालित मिशन पर मिलकर कार्य कर रहे हैं,
गुरुग्राम के ग्राम गुरुग्राम, नखरौला , झारसा, रामपुरा , सुखराली , पटौदी , मानेसर, सोहना ,नूह ,पंचगांव आदि के कुम्हार परिवारों के लिए नए ऑर्डर लाकर दीजिए जाते है,
प्रमोशनल एक्टिविटीज, स्कूल और कॉलेजों में लाइव वर्कशॉप आयोजन , दिवाली मेलो और आरडब्ल्यूए सोसिटीज में फ्री स्टाल और सामान बेचने के लिए स्थान मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम द्वारा दिलवाए जाते है,
पेड़ पौधे, वोकल4लोकल जैसे आचार, घर के बने लाडू , हाथ से बने बैग्स , थैले और आदि सामान भी मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम द्वारा जन जन तक दिए जा रहे हैं,
स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ और आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा संचालित वोकल4लोकल लोकल2ग्लोबल दिशा पर राष्ट्र मुहिम लगभग 4000 से ज्यादा कुम्हार परिवारों को जोड़ कर राष्ट्र चेतना और नव भारत में युवाओं ,बच्चो , महिलाओं रिटायर्ड सभी वर्गो को अपने साथ लेकर चल रही है,
डिजिटल प्लेटफार्म ट्रस्ट ऑनलाइन ईकॉमर्स वेबसाइट लॉन्च भी करदी गई है www.aftrust.org
नॉन प्रॉफिटेबल नेशनल ड्राइव है और लोगो को अपने साथ जोड़ने और राष्ट्रभक्ति के भाव विभोर करती आगे बड़ रही है ,
डिस्ट्रिक्ट झज्जर के लक्ष्मीनारायण लाला प्रजापति को हरियाणा का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया और ग्राम के लगभक 200 परिवारों को मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम के साथ जोड़ा गया,
हेल्थ केयर और एजुकेशन के लिए प्रजापति समाज के परिवारों के लिए कृति हॉस्पिटल संचालित महान समाज सेविका डॉक्टर स्वाति राठौर ट्रस्टी ए फाउंडेशन द्वारा कुम्हार परिवारों को पुरा सपोर्ट और सही दर पर इलाज की सुविधा प्रदान हो रही है,
नए इलेक्ट्रिक चाक भी दिए गए है कुम्हार परिवारों को सम्मानित भी किया जा रहा है कुम्हार सम्मान समारोह और मिट्टी के रत्न अवार्ड भी दिए जाते है कैश रिवार्ड और प्रमोशनल एक्टिविटीज रेगुलर हो रही है,
फाउंडर हीरा अमित रोहिल्ला का उद्देश्य मिट्टी से बने सामान को एक प्लेटफार्म देना और कुम्हार प्रजापति समाज को डायरेक्ट बेनिफिट देना है जिस से बिचौलिए जो की कुम्हार परिवारों का सामान सस्ते दरों पर लेकर खुद फायदा उठा लेते है उस पर ध्यान करके डायरेक्ट कुम्हारों को नए ऑर्डर देना है और दे रहे है,
बड़े बड़े ब्रांड और कॉरपोरेट टाइअप भी जल्दी करने जा रहे है सीएसआर CSR कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड रेस प्रोग्राम्स भी किए जायेंगे ,
सभी देश वासियों से निवेदन है कि मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम के साथ जुड़े और मिट्टी से बने सामान खरीदे और उपहार स्वरूप दे,
समाज सेवक अशोक यादव ग्राम नखरोला से राधा कृष्ण नर्सरी स्थापित मिलकर राष्ट्र मुहिम को बल दे रहे है राष्ट्र उपाध्यक्ष मिट्टी की खुशबू के बनाए गए है,
नारी शक्ति कीर्ति यादव समाज सेविका पर्यावरण रक्षक राष्ट्र नेशनल कोर स्ट्रेटेजिक बनाई गई है,
मिट्टी से अपने जीवन शैली को मजबूती प्रदान करे घर घर जाकर जन जन तक नव चेतना की जो लोह फाउंडर हीरा अमित रोहिल्ला गुरुग्राम हरियाणा द्वारा जलाई है उसे देश विदेश तक हम सब को मिलकर कुम्हार परिवारों को की बहुत प्यार मेहनत से चीज़े बनाता है उसका आदर करना है ,
आर्टिस्ट और समाज सेविका कोमल तेवथिया गुरुग्राम को हरियाणा स्टेट ब्रांड एंबेसडर बनाया गया और युवाओं को आगे जुड़ने और ब्रांड एंबेसडर बनने का मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम द्वारा प्रेरित किया जा रहा है,
मिट्टी को सम्मान देना है ,
*कुम्हार मित्र जो की हीरा अमित रोहिल्ला जी कहते है बने कुहार मित्र*
देश की अर्थव्यवस्था मज़बूत बनाने में सहयोग सयुक्त प्रयास से ही होगा ,
जय मां भारती जय हिन्द वंदेमातरम
0 Comments