कांग्रेस के नामित सदस्य लेते रहेंगे आवेदन : कैप्टन अजय सिंह यादव
- कुछ शरारती लोग जानबूझकर कर रहे हैं भ्रमित
गुरुग्राम। कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने मीडिया के नाम जारी बयान में कहा गत 10 फरवरी कांग्रेस कार्यालय कमान सराय गुडगांव में उनके द्वारा एवं पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल सहित कांग्रेस पार्टी के आला अधिकारियों द्वारा कार्यकर्ता मीटिंग कर निर्णय लिया गया था कि आगामी नगर निगम गुड़गांव व मानेसर चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी आवेदन लेगी। साथ ही आवेदन लेने के लिए कुछ समर्पित कांग्रेसी पदाधिकारियों के नाम भी नियुक्त किए गए थे। उनके पास आवेदन आने शुरू हो गए हैं। कुछ शरारती तत्व भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं कोई भी सदस्य आवेदन नहीं ले रहे हैं और न ही कांग्रेस पार्टी के आवेदन लेने के लिए कोई भी नियुक्ति हुई है।
कैप्टन अजय सिंह यादव ने बताया उनकी बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान जी एवं सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी से भी हो गई है। साथ ही कुछ चैनलों पर भी उन्होंने स्पष्ट कर दिया है हम गुड़गांव व मानेसर में आवेदन ले रहे हैं और गुड़गांव नगर निगम एवं मानेसर नगर निगम के लिए आवेदन एकत्रित करवाएं। आवेदन एकत्रित होने के बाद सभी आवेदनों को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बनाए गए प्रभारी एवं सदस्यों को सौंपे। उसके बाद पैनल बनाया जाएगा।
श्री यादव ने बताया कांग्रेस पार्टी निगम चुनाव के लिए तैयार है और मेयर सहित सभी वार्डों में अपने चुनाव चिन्ह पर उम्मीदवारों को उतारेगी। गुरुग्राम के विकास का पहिया पिछले 8 साल में पटरी से उतर गया है लेकिन इस बार गुरुग्राम व मानेसर में कांग्रेस पार्टी का मेयर तो बनेगा ही और कांग्रेस पार्टी के ज्यादातर पार्षद भी जीतेंगे। गांव नगर निगम में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, उनकी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है लेकिन निगम चुनाव के बाद गुड़गांव के रुके हुए सभी विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी।
0 Comments