देखने लायक था एथलेटिक प्रतियोगिता का आगाज

 देखने लायक था एथलेटिक प्रतियोगिता का आगाज



द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम में आज 70वीं वार्षिक एथलेटिक प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।इस प्रतियोगिता में कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।पैरालंपिक भाला फेंक स्पर्धा के गोल्ड मेडलिस्ट 2020 के चैंपियन खिलाड़ी सुमित अंतिल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य डॉ विरेंद्र सिंह अंतिल ने बताया कि इस महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज का नाम रोशन किया है।



इस मौके पर मंच संचालक डॉ राजकुमार शर्मा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुमित अंतिल की उपलब्धियों की मंच से चर्चा कर विद्यार्थियों को अभिप्रेरित करते दिखे।कॉलेज स्टेडियम दर्शकों से खचा खच भरा हुआ था।मुख्य अतिथि ने प्रतिस्पर्धा की शुरुआत करते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभ कामनाएं प्रेषित की।इस बीच कॉलेज गान "डी. जी. सी.तेरी जय हो,जीवन सबका सुखमय हो"की मनमोहक ध्वनि कानों को सुकून दे रही थी।कॉलेज अनुशासन अधिकारी प्रोफेसर लीलमणी गौड़ ने बताया कि खेलों का मुख्य उद्देश्य शरीर और दिमाग के बीच संतुलन बनाए रखना है।



इन स्पर्धाओं से  विद्यार्थियों को  कंप्यूटर की वर्चुअल दुनिया से निकल कर जीवन की हकीकत से रूबरू होने का मौका मिलता है।100 मीटर,200 मीटर,400 मीटर ,800 मीटर,और 1500 मीटर की दौड़ के अलावा लॉन्ग जंप,हाई जंप आदि प्रतियोगिताओं के नतीजे देखने को मिले।आने वाली 25 तारीख को समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मनोज कुमार एस डी. एम नारनौल शिरकत करेंगे।



विशिष्ट अतिथियों में कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 के प्राचार्य रमेश कुमार गर्ग , सेवानिवृत प्राचार्य सी आर मोर,सेवानिवृत प्रो डॉ करतार सिंह ,नरेंद्र अरोड़ा, आर एस मान, प्रो प्रदीप धनखड़,प्रो जितेंद्र रावत, प्रो राजेश बेनीवाल ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।आज के खेलों का आंखों देखा हाल बताने किए प्रो पूजा यादव और प्रो प्रियंका धवन ने समां बांध दिया।दर्शक दीर्घा में कॉलेज के सभी प्रोफेसर और विद्यार्थी उत्साहित नजर आ रहे थे।





Post a Comment

0 Comments