काम की बात: फोन में कर लें ये सेटिंग्स, चोरी होने पर या गुम होने पर भी पता चल जाएगी लोकेशन, बाद में पछताना नहीं पड़ेगा
नई दिल्ली
22 Feb. 2023
Find My Device
आपको सबसे पहले अपने फोन में फाइंड माय डिवाइस को डाउनलोड कर लेना है। दरअसल, यह एप गूगल की तरफ से जारी किया गया है, इस एप की मदद से आप अपनी ईमेल आईडी के जरिए स्मार्टफोन की लोकेशन तक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं इस एप की मदद से ऑनलाइन ही अपने स्मार्टफोन से सभी निजी जानकारियां, फोटोग्राफ, डॉक्यूमेंट्स आदि सुरक्षित तरीके से डिलीट कर सकते हैं। यानी फोन चोरी होने या खो जाने से पहले आपको Find My Device को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है। एप में लॉगिन करके उसे एक्टिव भी कर लें।
अब आप फोन चोरी हो जाने पर किसी अन्य फोन, लैपटॉप या पीसी पर इंटरनेट का इस्तेमाल करके Find My Device पर लॉगिन करके अपने फोन की लोकेशन देख सकते हैं और उसे रिंग भी कर सकते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको उसी ईमेल आईडी से लॉगिन करना है, जो आपके फोन में है और वहीं इस सुविधा के लिए आपके चोरी हुए फोन में भी इंटरनेट का ऑन होना जरूरी है।
डिलीट भी कर सकते हैं डाटा Find My Device एप की मदद से आप किसी भी फोन में लॉगिन करके अपने फोन का डाटा डिलीट कर सकते हैं, साथ ही फोन को लॉक कर सकते हैं और पासवर्ड भी बदल सकते हैं। हालांकि यह ट्रिक तभी काम करेगा जब आपके फोन में इंटरनेट ऑन होगा।
Hammer Security App
आप अपने फोन में हैमर सिक्योरिटी एप भी डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप सिक्योरिटी एप है, इसकी मदद से चोरी हुए फोन को ट्रैक किया जा सकता है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और इसे सेटअप करना भी काफी आसान है। एप को कुछ परमिशन देनी होती हैं और यह काम करने के लिए रेडी है।
एप में सिक्योरिटी के कई फीचर्स मिलते हैं, जैसे कि डमी स्विच ऑफ, फेक फ्लाइट मोड। यानी आपका फोन यदि चोरी हो गया है और चोर फोन को स्विच ऑफ या फ्लाइट मोड में करने की कोशिश करेगा तो फोन डमी स्विच ऑफ हो जाएगा और चोर की फोटो भी कैप्चर कर लेगा। वहीं एप चोर की ऑडियो और लोकेशन को भी रिकॉर्ड करता है। आप दिए गए इमरजेंसी नंबर की मदद से फोन को ट्रैक भी कर सकेंगे।
0 Comments