इस बजट से क्या रेल किराया, गैस के दाम, पेट्रोल डीजल के दाम कम हुए : पंकज डावर

 इस बजट से क्या रेल किराया, गैस के दाम, पेट्रोल डीजल के दाम कम हुए : पंकज डावर



सिर्फ ढोल पीटती है सरकार, सिर्फ लोगों को गुमराह करने वाला बजट

गुड़गांव

बुधवार को संसद में पेश हुए बजट पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि आज जो संसद में भाजपा की सरकार ने बजट पेश किया है वह सिर्फ आम जनता को गुमराह करने वाला बजट है, पंकज डावर ने सवाल किया कि क्या सरकार के नुमाइंदे या खुद सरकार बताएगी कि आज पेश हुए बजट से गैस के दाम कितने कम होंगे, पेट्रोल और डीजल के दाम कितने कम होंगे, क्या इस सरकार में बढ़ चुके रेल किराए इस बजट पेश होने के बाद कम हो जाएंगे, क्या इस बजट पेश होने के बाद ट्रेन के सफर के लिए लोगों की मारामारी कम हो जाएगी, 

पंकज डावर ने कहा कि यह सब भाजपा सरकार के वायदे बस है आज तक भाजपा ने जो कहा है कभी किया ही नहीं है जो अब इस बजट पेश होने के बाद करने वाली भी नहीं है

पंकज डावर ने कहा कि इस बजट से किसानों को भी कोई लाभ मिलने वाला नहीं है, क्योंकि अगर बजट में यूरिया और डाई खाद के दाम कम किए गए होते तो समझ में आता कि इस सरकार ने बजट में किसानों के लिए कुछ किया हो, इस सरकार ने अपने बजट में 50 एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव रखा है, जो शायद अंबानी या अडानी जैसे किसी को तोहफे में देना हो, इसलिए हो सकता है उस पर कुछ जल्दी काम यह सरकार दिखा सके, क्योंकि अब तक जितने एयरपोर्ट इस सरकार ने बनाए हैं सभी एयरपोर्ट निजी हाथों को दिए गए हैं, इस सरकार के पास क्या है इस सरकार ने तो कांग्रेस शासनकाल के दौरान बनाई गई संपत्ति को सिर्फ बेचने का कार्य किया है,

Post a Comment

0 Comments