होण्डा मोटर्स साइकिल स्कूटर इंडिया ने हाल ही में अपनी महशूर स्कूटर होण्डा एक्टिवा H-Smart को नए फीचर्स के साथ लॉच किया है जैसा की आप सब जानते है की होण्डा सदैव टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट में अग्रणि हैं। होण्डा में पिछले दो दशकों से ग्राहक का विश्वास दिन प्रतिदिन बढ़ा रहा है जिसके कारण होण्डा ग्राहकों में नंबर 1 का स्थान पाने में सफल है। इस स्कूटर के साथ कार की ही तरह स्मार्ट चाबी दी जा रही है जो आपको स्कूटर चलाने के ड्राइविंग एक्सपेरिएंस को बिलकुल बदल कर रख देगा यह एक्टिवा ऑटो इंडस्ट्री में पहली बार स्मार्ट चाबी सिस्टम लेकर आया है जिसमें कई एडवांस फीचर्स उपलब्ध है इसमें स्मार्ट फाइंड फीचर्स से 10 मीटर की दूरी पर चारो विंकर्स ब्लिंक होते है जो की गाड़ी ढूंढ़ने में ग्राहक की सहायता करते है।
स्मार्ट सेफ- इस सुविधा द्वारा यदि 20 सेकेंड्स तक इसने चाबी को पास नहीं पाया तो बिना चाभी के ही स्कूटर लॉक हो जाता है!
स्मार्ट अनलॉक- इस फीचर्स से स्कूटर सीट, फ्यूल कैप, हैंडल इत्यादि को आसानी से लॉक / अनलॉक कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको स्मार्ट चाबी को स्कूटर से 2 मीटर से भीतर दायरे में रखना होगा।
स्मार्ट स्टार्ट- अगर स्मार्ट चाबी एक्टिवा के पास है तो ग्राहक केवल पुश बटन से ही स्टार्ट कर लेता है।
गुडगाँव के होण्डा अधिकृत विक्रेता डीलर यूमे होण्डा में यह एक्टिवा 6 रंगो में उपलब्ध हैं 7 फरवरी को एक्टिवा की लॉन्चिंग की गई हैं बता दे कि ग्राहकों ने पिछले महीने से ही बुकिंग शुरू करवा दी है। जिनकी डिलीवरी अब शुरू हो गई हैं इस अवसर पर युमे होंडा के डायरेक्टर दीपक पाराशर, एच एम एस आई से श्री मनीष शर्मा और यूमे हौंडा की समस्त टीम मौजूद रहे !
0 Comments