बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में युवाओं के आइकोन बने अमित स्वामी,जिन्होंने अंतराष्ट्रीय स्तर पर रेवाड़ी की बनाई एक पहचान
डब्लू डब्लू ई खिलाड़ी दी ग्रेट खली के हैं प्रमोटर औऱ हैं फिल्म स्टार सलमान खान से भी अच्छी दोस्ती
कई संस्थाओं ने बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए किया सम्मानित,उद्योगपति होने के साथ-साथ रहे चैंवर ऑफ़ कॉमर्स के प्रधान
रेवाड़ी: पवन कुमार: रेवाड़ी के युवा अगर किसी को रोल मॉडल मानते हैं तो वह है केवल एक व्यक्ति, जिनका नाम युवाओं कि जुबान पर रहा औऱ सालों तक रहेगा भी I वह शख्स है रेवाड़ी के कुंज गली निवासी अमित स्वामी, जिसने बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में रेवाड़ी की अंतराष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान बनाई I आज रेवाड़ी शहर में अनेक जगह जिम खुले है,वह कहीं ना कहीं प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से अमित स्वामी से प्रेरित होकर खुले है I पंजाब पुलिस में नौकरी करने वाले दिलीप सिंह राणा,जिन्हें बाद में विश्व विख्यात फ्री स्टाइल रेसलर दी ग्रेट खली के नाम जानना जाता है को प्रमोट करने वाले भी अमित स्वामी ही है I आईये अब हम आपको बताते हैं कि यह कौन है अमित स्वामी? वह कैसे एक समान्य व्यक्ति से हीरो बने और रेवाड़ी को विश्व स्तर पर पहचान दिलवाई है I अमित स्वामी का जन्म 3 जनवरी 1975 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ I इन्होने दसवीं और बारहवीं कक्षा हिन्दू हाई स्कूल मॉडल टाउन रेवाड़ी से की I इसके बाद इन्होने के एल पी कॉलेज से ग्रेजुएशन की और फिर रिजनल सेंटर से इतिहास में ऍम ए की I इसके बाद इन्हें इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिजिकल कल्चरल कनाड़ा से प्रोफेसर ऑफ़ फिजिकल कल्चर की उपाधि मिली I इतना ही नहीं इंटरनेशनल नेपोलियोनिक सोसाइटी ने फेलोशिप दी I नेपोलियन फ्रांसवासियों के लिए नेता सुभाषचंद्र बोस की तरह क्रन्तिकारी थे जिन्होंने देश को नया आयाम दिया I अमित स्वामी ने नेपोलिन के जीवन का बारीकी से अध्यन किया और उन पर दो किताबें भी लिखी, जिसके लिए उन्हें लिजन ऑफ़ होनर्स के नाम से भी नवाजा गया I
अमित स्वामी यंगमैन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष है और इसी बैनर के अंतर्गत युवाओ को बॉडी बिल्डिंग के प्रति प्रोसाहित करने के लिए अनेको कार्यक्रम कराये और आज जब भी बॉडी बिल्डिंग के बारे में जिक्र होता है तो अमित स्वामी का नाम सबसे पहले लिया जाता है I जिस तरह अमित स्वामी के पिता स्वर्गीय श्री सुशील स्वामी लोगों से तालमेंल और संबंधों को निभाने में सक्षम थे,उसी तरह अमित स्वामी भी अपने व्यवहार के कारण बड़े से बड़े अधिकारी को अपनी बातों और व्यवहार से अपना बनाने में सक्षम है, यही कारण है कि वे खेल और फ़िल्मी जगत कि हस्तियों के नजदीक रहे I उन्होंने बताया कि जब वह बिग बॉस कार्यक्रम में खली की एंट्री कराने गये थे,तो उस समय फिल्म स्टार सलमान खान उनसे बहुत प्रभावित हुए और कहा कि उन्हें कभी अवसर मिला तो वह रेवाड़ी अवश्य आएंगे I
अमित स्वामी पहले भी कई फ़िल्मी हस्तियों को रेवाड़ी बुला चुके है,विशेषकर महाभारत के भीम बने प्रवीन कुमार और सुरजीत कुमार को I अमित स्वामी पहले स्वयं बॉडी बिल्डिंग किया करते थे,पर 1997 में हाथ में चोट लगने के बाद उन्होंने बॉडी बिल्डिंग छोड़ दी औऱ फिर उन्होंने सिखाने पर ही जोर दिया I उनका कहना है कि वे एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिकयूई स्पोर्ट्स फेडरेशन के महानिर्देशक बने औऱ उसके बाद वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग फिजिकयुई के ब्रांड अम्बेसडर भी बने I 1998 में बॉडी बिल्डिंग में विश्वस्थरीय खिलाड़ी डोरियनएट्स, जिन्होंने 6 बार औलम्पीया अवार्ड जीता,अमित स्वामी के अनुरोध पर भारत आये I डोरियनएट्स एशिया में पहली बार आये थे I अभी 3 जनवरी 2023 को टार्जन फिल्म के हीरो हेमंत बिर्जे रेवाड़ी आये थे I इतना ही नहीं केलिफोनिया के दो बार गवर्नर रह चुके होलीवुड सुपर स्टार अर्नाल्ड सचवारज़ेनेजर से वे मिले औऱ उनको सम्मानित किया I वह अब तक राष्ट्रीय स्तर पर सात खिलाड़ियों बॉडी बिल्डिंग के फिल्ड में पहुंचा चुके है I
जहां एक तरफ वह भारत का नाम बॉडी बिल्डिंग स्पोर्ट्स में विदेशों बढ़ा रहे थे वहीं इन्होने इंडस्ट्रीज में भी अपने कदम रखे औऱ रेवाड़ी के बावल स्थित आर ई आई राइस मिल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रहे है,जिसने विदेशों में अच्छा कारोबार किया,विदेशों से पेमेंट ना आने के कारण बैंक का दबाव बना औऱ आखिरकार राइस मिल बंद हो गईं I इसके साथ ही वह चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के ना केवल प्रधान बने बल्कि उद्योगों के वेलफेयर के लिए उन्होंने काम भी किया है I
उनका कहना है कि जीवन में मिली सभी उपलब्धियां उन्होंने अपने माता-पिता,डब्लू डब्लू ई के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी, हॉलीवुड स्टार,बॉलीवुड स्टार दी ग्रेट खली,यंग मैन एसोसिएशन औऱ बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिकयूई फेडरेशन के तमाम साथियों को समर्पित की हैं खासकर फेडरेशन के प्रेजिडेंट डटक पॉल को औऱ साथ ही वह अभारी रहेंगे रेवाड़ीवासियों के जिन्होंने उनको पूरा प्यार दिया औऱ उनके हौसले को बुलंद रखा I इतना कुछ कहते-कहते उनकी आंख भर आई, मानो उन्हें अहसास हो कि पब्लिक ने उन्हें पूरा सम्मान दिया है I
0 Comments