अधिकारी जिम्मेदारी के साथ करें काम: श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा

 महिला शक्ति मंच की अध्यक्षा श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा का कहना है कि हरियाणा सरकार द्वारा जो बजट आएगा अच्छा बजट आने की उम्मीद है और उन्होंने कहा कि L&T कंपनी दवारा केबल डालने की वजह से लगभग पूरे शहर में हालत खराब हो गई है कंपनी खुदाई करती है और मिट्टी डालकर छोड़ देती है जिसके बाद में मिट्टी बैठ जाती है और गड्ढे हो जाते हैं सड़कों गलियों की रिपेयरिंग नहीं की जाती ऐसे ही वार्ड नंबर 14 लक्ष्मण विहार में भी हालत खराब है कई जगह पर गलियों का बुरा हाल है 



20 जनवरी को महिला शक्ति मंच की तरफ से नगर निगम अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया था उसके बाद एकाद जगह सिर्फ मिट्टी डाली गई रिपेयरिंग नहीं किया जिससे दोबारा गलियां बैठ गई समस्या वही की वही है कई जगह सीवर लाइन रुकी पड़ी है गलियों में गंदा पानी भरा है इसलिए जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान किया जाए क्योंकि अब किसी पार्षद की सिफारिश की आवश्यकता नहीं है जब तक नगर निगम के चुनाव नहीं होते अधिकारियों को खुद जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी

Post a Comment

0 Comments