श्रेय भारत फाउंडेशन के बच्चों ने जीते सबसे अधिक मेडल

 "श्रेय भारत फाउंडेशन के बच्चों ने जीते सबसे अधिक मेडल"



गुरुग्राम :

 आरबीएसएम स्कूल भारत चौक, गुरुग्राम में इंटर स्कूल  खेलकूद प्रतियोगिता "बैटल ऑफ चैंपियन" का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि श्री यशपाल बत्रा पूर्व डिप्टी मेयर गुरुग्राम थे। प्रतियोगिता में 7 स्कूलों ने पार्टिसिपेट किया जिसमें। 


आरबीएसएम स्कूल के डायरेक्टर श्री भागीरथी राघव जी, डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती विमला राघव जी और आरबीएसएम स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजली गोयल ने विजेता बच्चों को मेडल प्रदान किया।


श्रेय भारत फाउंडेशन स्कूल के बच्चों को खुशी शर्मा और आरती यादव मैडम ने खूब जमकर अभ्यास कराई थी और उसी का परिणाम रहा कि स्कूल के बच्चे सबसे अधिक मेडल जीतकर के श्रेय भारत फाउंडेशन स्कूल का और प्रधानाचार्य रेखा शर्मा नाम का रोशन कर दिया। हमारे बच्चों को प्रतियोगिता में सम्मिलित करने और उनको गेम में सहयोग करने के लिए श्रेय भारत फाउंडेशन के अध्यापिका उन्नति जी, दुष्यंत जी, गुलाब शर्मा और रंजना जी का भरपूर सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments