केंद्रीय मंत्री,भारत सरकार श्री राव इंद्रजीत सिंह जी का जन्मदिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया: नरेश चावला
(हरप्रीत सिंह )हरियाणा की आन-बान-शान आदरणीय राव इन्द्रजीत सिंह जी ( केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार ) को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए श्री नरेश चावला ,संजय त्यागी इस शुभ अवसर पर उनके साथ काफी संख्या में युवाओं साथियों के साथ 6-लोधी इस्टेट दिल्ली उनके निवास स्थान पहुचे। गुरुग्राम में दिनांक 11फरवरी शनिवार को हरियाणा की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम के लोकप्रिय सांसद राव इंद्रजीत सिंह जी का जन्मदिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया इस दौरान नरेश चावला व्यपार मंडल के जिला अध्यक्ष व आरडब्ल्यूए प्रधान शिवाजी नगर व संजय त्यागी पूर्व रेलवे सलाहकार भारत सरकार अपने साथ काफी संख्या में युवाओं के साथ व ढ़ोल नगाडो के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दी !
इस दौरान नरेश चावला ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेट किया की और केक काटा और लंबी आयु की कामना करते हुए स्वस्थ समृद्ध एवं वैभवशाली जीवन की कामना की और गुरुग्राम के प्रति अपनी निष्ठावान पर रहने के लिए आभार व्यक्त किया इस दौरान नरेश चावला ने कहा कि उनमे काम करने का जज्बा है। उनके कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब से वह सांसद बने उन्होंने गुरुग्राम की समस्या का समाधान व कठोर निर्णय लेने में उन्होंने अपनी इच्छा और कड़ी संकल्प शक्ति का परिचय दिया गुरुग्राम के लिए कड़े और बड़े फैसले लेने में उन्होंने कतई हिचकिचाहट नहीं दिखाई और आज हरियाणा में एक अलग पहचान बनाई अलग छवि स्थापित की और आज आप जानते ही होंगे वह काफी मिलनसार व्यक्ति है। उनका सपना सबका साथ सबका विकास हो और हरियाणा में चहुमुखी विकास हो रहा है। जिसके लिए वह वचनबद्ध है।और उनकी छवि ईमानदार वह स्वच्छ छवि के नाम से जानी जाती हैं इस अवसर पर उनके साथ ,धर्मेंद्र बजाज भाजपा नेता ललित शर्मा भाजपा नेता ,एडवोकेट रमेश कमरा,कृष्ण चावला समाज सेवी,ओमप्रकाश सक्सेना प्रधान सक्सेना समाज,मोहर सिंह यादव,एडवोकेट हरप्रीत सिंह,राम निवास यादव ,अजय दायमा,सत्तेभाटी,प्रवीण कुमार ,मनीष नारंग,व काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे,पूर्व सदस्य रेलवे सलाकार भारत सरकार
0 Comments