जज बेटे की शादी की खुशी में रविंद्र जैन ने बांटी रजाई व सिलाई मशीनें
गुरुग्राम। समाजसेवी रविंद्र जैन एडवोकेट ने अपने जज बेटे राहुल जैन (मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट एवं सिवल जज) की शादी की खुशी में सेक्टर-29 की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को गर्म रजाई व महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की।
रविंद्र जैन ने कहा कि हम अपने घर-परिवार की खुशियों को दूसरों के साथ बांटते हैं तो खुशी दुगुनी हो जाती है। वंचित लोगों के साथ मिलकर उन्हें हम खुशी दे भी सकते हैं और ले भी सकते हैं। उन्होंने अपने बेटे की शादी की खुशी में जरूरतमंदों, वंचितों को रजाई भेंट की है। साथ ही महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीनें भी वितरित की गई। उन्होंने कहा कि हम किसी को अगर रोजगार के लायक बनाते हैं या रोजगार के लिए किसी को सहयोग करते हैं तो यह बेहतर होगा। उन्होंने समाज के सभी लोगों का भी आह्वान किया कि वे समय-समय पर वंचित लोगों को किसी न किसी रूप में सहयोग करते रहें। समाज में रहकर हमें समाज के वंचित लोगों तक सुविधाएं पहुंचानी चाहिए। इस अवसर पर शानदार भोज का भी आयोजन किया गया। रविंद्र जैन के साथ नवीन गुप्ता एडवोकेट भी मौजूद रहे।
0 Comments