रेडक्रॉस सोसायटी ने दौलताबाद गांव में लगाया जांच व रक्तदान शिविर

 रेडक्रॉस सोसायटी ने दौलताबाद गांव में लगाया जांच व रक्तदान शिविर



गुरुग्राम। जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से पटौदी खंड के गांव दौलताबाद (कूणी) में दूसरा रक्तदान एवं हेल्थ चेकअप शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 195 लोग पहुंचे। इसमें से 48 लोगों की सामान्य जांच, 47 लोगों की नेत्रों की जांच और 44 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का संयोजन अतुल कुमार पराशर रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम के द्वारा किया गया।

इस शिविर में मुख्य अतिथि दीपचंद, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार, विकास ठाकरान, राजेंद्र पहाडिय़ा, जिला परिषद चेयरपर्सन दीपाली चौधरी, जिला पार्षद संजू ठाकरान, ब्लॉक समिति सदस्य पटौदी राजेंद्र यादव, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजीत सरपंच दौलताबाद (कूणी), लिटिल स्टैप प्ले स्कूल की चेयरपर्सन अनीता यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे।  

रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने कहा कि रेडक्रॉस द्वारा शहर में नहीं बल्कि शहर से बाहर निकलकर ग्रामीण अंचल में भी लोगों की सेहत को लेकर काम किया जा रहा है। रक्तदान के अलावा जांच शिविर भी लगाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवा रेडक्रॉस से जुड़कर समाजसेवा के लिए काम करें। 

इस अवसर पर रेडक्रॉस के लिपिक अतुल पराशर, कविता सरकार, धीरज कौशिक, जयभगवान, मेडिकल टीम में शहीद भगत सिंह अस्पताल फरीदाबाद से सीनियर टेक्नीशियन भूपेंद्र, चंद्र, नर्सिंंग ऑफिसर इमराना, नेत्र जांच टीम से रियान आई सेंटर से डॉ कलिजा, मेडिकल टीम से डा. वागीश कथूरिया एवं डा. आंचल फिजियोथेरेपिस्ट, विनय शर्मा मैनेजर आदि ने सहयोग किया।

Post a Comment

0 Comments