विद्या निकेतन विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया

 महेन्द्र वैष्णव आमेट

राजसमंद

आमेट, विद्या भारती द्वारा संचालित स्थानीय विद्या निकेतन आमेट  विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया गया। वार्षिकोत्सव  कार्यक्रम के अध्यक्ष आमेट कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के  विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ एवं मुख्य अतिथि जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी व विशिष्ट अतिथि प्रधान अणसी देवी गुर्जर ने मां भारती व मां  सरस्वती  की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विद्यालय मे पधारे हुए अतिथियों का चतर लाल डांगी द्वारा परिचय देते हुए 

 भंवर लाल चण्डालिया, अजय देवपुरा एवं मंजू सरणोत द्वारा तिलक व उपरणे से स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्या भारती के अध्यक्ष ललित साहू ने वर्तमान परिपेक्ष को ध्यान में रखकर शिक्षा का महत्व और भावी युवा पीढ़ी के बारे में बताया।

भैया-बहिनों द्वारा संस्कार और देशभक्ति से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतीया दी गई।



 जिसमें शिशु वाटिका संचालन का दृश्य, शहीदों की बलिदान की कहानी, पिरामिड, संस्कृत नाटक, राजस्थानी लोक नृत्य व पंजाबी भांगड़ा, स्वतंत्रता सैनानियों की झांकी प्रमुख थे। प्रबंध समिति

के सदस्य एवं पूर्व छात्र  रमण कंसारा द्वारा विद्यालय के इतिहास उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। वही भामाशाह के रूप में सुनील  गांधी एवं राजकुमार शर्मा के साथ ही श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में  मीना जीनगर एवं जयपाल सिंह चुण्डावत को सम्मानित किया।

प्रबंध समिति  के सदस्य एवं पूर्व छात्र  रमण कंसारा एवं  मुकेश सिरोया द्वारा सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया । विद्यालय में वर्षभर चलने वाली गतिविधियों में श्रेष्ठ रहे भैया-बहिनों जिनमें रविना कंवर राठौड़, परी सोनी, दीपक सुथार आदि को विद्यालय प्रधानाध्यापिका उषा राणावत ने सभी नागरिकों बंधुओं, अभिभावकों का



आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्य प्रताप सिंह मेहता, सचिव अशोक दक, विद्या भारती परिवार के सदस्य,पूर्व अध्यापक व छात्र

एवं विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments