आज फिर यूक्रेन से आए एमबीबीएस बच्चों की पढ़ाई का मामला स्वास्थ्य मंत्री के सामने उठाया:आर बी गुप्ता



गुरुग्राम: आज डॉक्टर मनसुख मांडवीया हेल्थ मिनिस्टर का बजट पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आज का कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश इकाई की तरफ से किया गया। इसमें आरबी गुप्ता जी भी आमंत्रित थे। आरबी गुप्ता जी ने यूक्रेन से आए हुए एमबीबीएस बच्चों की पढ़ाई का मामला उठाया।




जब संवाद हो रहा था तब आरबी गुप्ता जी ने यह मामला उठाया और सबके सामने मनसुख मांडवीया जी ने बताया यूक्रेन से 20,000 बच्चे हैं फिलीपींस से 15,000 बच्चे हैं चाइना से 15,000 बच्चे हैं और भी कई बाहर के देशों से बहुत सारे फॉरेन मेडिकल ग्रैजुएट है। यह सभी 70,000 से भी ज्यादा बनते हैं। इन सभी को  एडमिशन भारत में दिया जाए तो यह सम्भव नहीं है।  पर यूक्रेन के बच्चे हमारे देश के बच्चे हैं 



इसलिए उनके लिए यूक्रेन के आसपास की देशों से फॉरेन मिनिस्ट्री बात कर रही है। जिससे बच्चों को दूसरी देशों में ट्रांसफर दिया जाए। जो बच्चे यूक्रेन से यहां लाए गए उसमें जो बच्चे आखरी वर्ष में है ।उनके लिए एनएमसी कुछ प्रावधान करेगी। तो आरबी गुप्ता जी ने यह उठाया मुद्दा कि जब तक वॉर चल रही है अगर तब तक के लिए ऑनलाइन क्लास को वैलिड किया जाए और भारत में ही प्रैक्टिकल और ऑब्जर्वरशिप की व्यवस्था की जाए तो यह बच्चों की भविष्य के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा क्योंकि यूक्रेन में अभी भी लड़ाई छिड़ी हुई है।



उन्होंने आश्वासन दिया कि एनएमसी कुछ सोचेगी। आरबी गुप्ता जी ने अपना ज्ञापन सौंपा। और उन से अनुरोध किया सुप्रीम कोर्ट में जो केस चल रही है वह भी काफी देर हो रही है । सरकार की तरफ से कोई भी वकील कंप्लीट डिसीजन लेकर नहीं आता है तो ढीले होने की वजह से बच्चों का भविष्य की चिंता बढ़ जाती है तो कृपया सरकार अपना पक्ष सुप्रीम कोर्ट में जल्द से जल्द रखें।



 आरबी गुप्ता जी बच्चों की भविष्य के लिए हर स्तर पर लड़ाइयां लड़ी इंडिया गेट पर धरना प्रदर्शन , रामलीला ग्राउंड में भूख हड़ताल ह, पीएमओ ऑफिस, हेल्थ मिनिस्ट्री ,एजुकेशन मिनिस्ट्री, प्रेसिडेंट ऑफिस, सभी जगह उन्होंने 1 साल पहले ज्ञापन दिया।

पर सरकार ने अब तक यूकैन रिटर्न बच्चों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई। आरबी गुप्ता जी को भरोसा है कोर्ट से कुछ उचित न्याय पूर्ण रिजल्ट मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments